भीलवाड़ा. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर मंगलवार को जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद पीएम केयर फण्ड की ओर से दिए गए वेंटिलेटर को चालू करने की मांग को लेकर भाजपा पदाधिकारियों ने भीलवाड़ा एडीएम सिटी को ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होने वेंटिलेटर के साथ ही चिरिंजीवी योजना में उपचार और कोविड जांच की रिपोर्ट जल्द प्रदान की भी मांग की. भाजपा ने चेतावनी दी कि यदी हमारी मांग नहीं मानी जाती है तो उग्र आन्दोलन किया जाएगा.
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि पीएम केयर फण्ड से भीलवाड़ा को 25 वेंटिलेटर भेजे गए थे लेकिन प्रदेश सरकार इसमें भी राजनीति कर रही है और वो अभी भी बन्द पड़े हैं. इसके साथ प्रदेश सरकार अब नए वेंटिलेटर और खरीद रही है. हमारी मांग है कि पुराने वेंटिलेटर को ही चालू किए जाए. जिससे की मरीजों को राहत मिल सकें.
पढ़ें- इंदिरा गांधी नहर में 4 दिनों में मिले 10 बम, खुफिया एजेंसियां अलर्ट...सुरक्षा में पुलिस जवान तैनात
इसके साथ ही चिरिंजीवी योजना से निजी अस्पतालों में उपचार नहीं हो रहा है और कोविड जांच रिपोर्ट में भी 3 से 4 दिन लग रहे हैं. जिससे मरीजों को समय पर उपचार नहीं मिल पा रहा है. ज्ञापन के दौरान भाजपा जिला महामंत्री मुरलीधर जोशी, बाबूलाल टांक, जिला उपाध्यक्ष कैलाश जीनगर, ओबीसी मोर्चा जिला संयोजक राजेश सेन, राजकुमार आचलिया और महावीर समदानी भी मौजूद रहे.