भीलवाड़ा. जिले में बीजेपी के तीन दिवसीय जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर में भाजपा के पूर्व मंत्री व राजस्थान गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष कालूलाल गुर्जर ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश भाजपा एकजुट है, लेकिन कांग्रेस के घर में लड़ाई है. वह उनके घर जैसी लड़ाई दूसरे के घर में भी देखना चाहती है, जो गलत है. भाजपा कार्यकर्ताओं में फूट का भ्रम विपक्षी ही फैला रहे हैं.
वसुंधरा की धार्मिक यात्रा को लेकर भाजपा के पूर्व मंत्री ने ईटीवी भारत से कहा कि मैं यह मानता हूं कि अब चुनाव का समय आ रहा है. इसलिए पार्टी को मजबूत करने का दायित्व प्रत्येक भाजपा नेता का है. वसुंधरा राजे राजस्थान की सर्वमान्य नेता हैं. इसलिए वह पार्टी को मजबूत करने के लिए यात्राएं कर रही हैं.
भाजपा के तमाम गुट एकजुट हैं या नहीं, इस सवाल पर गुर्जर ने कहा कि भाजपा एकजुट है. इसमें कोई डाउट नहीं है. लोग अपने स्वार्थ के कारण फूट डालने की बातें करते हैं. अभी राजस्थान में भाजपा के कार्यसमिति की बैठक हुई थी. इसमें देश के गृहमंत्री अमित शाह आए थे. तब सभी एक मंच पर एक साथ दिखे. किसी राजनेता ने अलग-अलग होने का बयान नहीं दिया था. भाजपा कार्यकर्ताओं में भ्रम पैदा करने का काम विपक्ष वालों का हैं. भाजपा एकजुट है, लेकिन विपक्ष वाले भ्रांति फैला रहे हैं.
जब अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) राजस्थान आये तब गजेंद्र सिंह को साथ रखा. तब कांग्रेस ने बयान दिया कि यह वसुंधरा जी के खिलाफ है, जबकि सभी एकजुट नजर आए. भाजपा की एकजुटता के कारण ही आने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को धूल चटाएगी. भाजपा का केंद्रीय संगठन, केंद्रीय मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया पार्टी को मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं.