भीलवाड़ा. जिले में निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है. वहीं कई जगह भाजपा कार्यकर्ताओं को टिकट नहीं मिलने के कारण उन्होंने निर्दलीय ताल ठोक दी है. इसको लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि हम रूठे को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि वो हमारी पार्टी के और हमारे घर के सदस्य हैं. मुझे विश्वास है कि हम जल्द ही उनको मना लेंगे. साथ ही हम प्रदेश सरकार की 2 साल की विफलताओं को लेकर चुनाव मैदान में जा रहे हैं.
भीलवाड़ा जिले में निकाय चुनाव का आगाज हो चुका है. जहां भीलवाड़ा नगर परिषद सहित जिले की 6 पालिकाओं में चुनाव हो रहे हैं. जहां नामांकन दाखिल कर दिया गया है, लेकिन भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को टिकट नहीं मिलने के कारण कई जगह निर्दलीयों ने ताल ठोक दी है.
जिसको लेकर भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि वो हमारे परिवार के सदस्य हैं और हम जल्द ही उनको मना लेंगे. उन्होंने कहा कि इस निकाय चुनाव मैदान में हम गहलोत सरकार की 2 साल की विफलताओं को लेकर जनता के बीच जा रहे हैं, क्योंकि जब विधानसभा चुनाव थे तब कांग्रेस पार्टी ने किसान कर्ज माफी, बिजली की दरें नहीं बढ़ाने और बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था वो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है. वर्तमान चुनाव में उन मुद्दों के साथ ही स्थानीय मुद्दों के तौर पर जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आई तब से बिल्कुल विकास नहीं हुआ है और सिर्फ भ्रष्टाचार का बोलबाला है. जहां कई जगह तो अधिकारी रिश्वत के मामले में पकड़े गए हैं.
सरकार की विफलता को लेकर ही हम चुनाव मैदान में जनता के बीच जा रहे हैं और भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही रूठे को मनाने के सवाल पर भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कई कार्यकर्ता टिकट की मांग कर रहे थे, लेकिन सभी को प्रत्याशी नहीं बनाया जा सकता है, लेकिन जो भी भाजपा के कार्यकर्ता निर्दलीय चुनाव मैदान में उतरे हैं वो हमारे परिवार के कार्यकर्ता है. छोटी मोटी नाराजगी होती है हम उनको मनाने की कोशिश कर रहे हैं और मुझे विश्वास है कि भाजपा के वे निर्दलीय कार्यकर्ता संतुष्ट हो जाएंगे और अपना नामांकन वापस ले लेंगे.
वहीं भीलवाड़ा जिले में सातों निकाय चुनाव में भाजपा का परचम लहराएगा, क्योंकि हाल ही में हुए पंचायत राज चुनाव में सभी जगह भाजपा का परचम लहराया है. उसी को देखते हुए मुझे विश्वास है कि भाजपा का परचम लहराएगा.