भीलवाड़ा. जिले में इस बार आयोजित हुए पंचायती राज चुनाव में भाजपा के अभैद किले को कांग्रेस नहीं भेद पाई है. जहां भीलवाड़ा जिला परिषद की 37 सीटों में से 24 सीटें भाजपा के पास है, वहीं 13 सीटें कांग्रेस के पास है. ऐसे में भाजपा का जिला प्रमुख बनना लगभग तय है.
पंचायती राज चुनाव में जिला परिषद सदस्य के नामांकन के दौरान जिले में तीन भाजपा प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए थे. ऐसे में नामांकन के दौरान 3 सीटें कांग्रेस की झोली में चली गई और तीन सदस्य कांग्रेस के निर्विरोध निर्वाचित हो गए. वहीं बाकी 34 सीटों का परिणाम मंगलवार को भीलवाड़ा की राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज से आया. जहां 34 में से 24 सीटें भाजपा को मिली, वहीं 10 सीटें कांग्रेस को मिली.
तीन निर्विरोध निर्वाचन से मिलने के साथ ही भाजपा को 24 और कांग्रेस 13 जिला परिषद के सदस्य विजय हुए. ऐसे में गुरुवार को भीलवाड़ा जिला प्रमुख भाजपा के खाते में दिखता हुआ स्पष्ट दिख रहा है. भीलवाड़ा जिला प्रमुख का पद पहले से भी भाजपा के पास ही था, जहां शक्ति सिंह हाडा जिला प्रमुख थे. ऐसे में इस बार जिला प्रमुख का पद एसटी महिला के लिए आरक्षित है. ऐसे में मीरा और सुनीता प्रबल दावेदार है.
पढ़ें- बड़ी खबर : सीकर में विजयी जुलूस के दौरान भाजपा-कांग्रेस समर्थक भिड़े, एक की मौत...पुलिस बल तैनात
जिला परिषद में पार्टी के अनुसार मतदाता
- भाजपा- 49.23 प्रतिशत वोट
- कांग्रेस- 45.90 प्रतिशत वोट
कुल मत पड़े - 803138
- भाजपा - 395409
- बसपा- 2588
- निर्दलीय - 6920
- कांग्रेस - 368671
- आरएलपी 1532
- नोटा - 28098