भीलवाड़ा. राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आधी रात कार्रवाई करते हुए आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत परिवादी द्वारा होटल में शराब बिक्री पर कोई कर्रवाई नहीं करने के एवज में ले रहा था.
बता दें कि भीलवाड़ा जिले में संचालित तमाम देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें रोक लगने के बाद भी रात को खुली रहती हैं. वहीं, इस दौरान दुकानें बंद रहने के बावजूद उनके पास संचालित ढाबे और होटलों पर शराब मिलती है.
एसीबी ने ट्रैप और सत्यापन एक ही दिन किया...
राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खेल बंदी प्रकरण का सत्यापन 30 अप्रैल को किया और परिवादी को ट्रैप भी मध्यरात्रि भीलवाड़ा में पहुंच कर किया.