ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार - भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार रात में कार्रवाई करते हुए आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत परिवादी द्वारा होटल में शराब बिक्री पर कोई कर्रवाई नहीं करने के एवज में ले रहा था.

भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.
author img

By

Published : May 1, 2019, 9:58 AM IST

भीलवाड़ा. राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आधी रात कार्रवाई करते हुए आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत परिवादी द्वारा होटल में शराब बिक्री पर कोई कर्रवाई नहीं करने के एवज में ले रहा था.

भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी राजेश चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा आबकारी विभाग में तैनात सुरेश चंद जाट जो आबकारी विभाग में प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल भीलवाड़ा शहर में कार्यरत है. परिवादी चांदमल सुवालका से परिवादी की होटल पर शराब की बिक्री के लिए कोई कार्रवाई नहीं करने और परिवादी को होटल पर शराब बेचने पर परेशान नहीं करने के एवज में मासिक बंदी के रूप में 10 हजार प्रतिमाह की मांग कर रहा था. आरोपी परिवादी ने 4 हजार पहले ले चुका था और एक बार फिर से 6 हजार मांग रहा था, जिसे आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि भीलवाड़ा जिले में संचालित तमाम देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें रोक लगने के बाद भी रात को खुली रहती हैं. वहीं, इस दौरान दुकानें बंद रहने के बावजूद उनके पास संचालित ढाबे और होटलों पर शराब मिलती है.

एसीबी ने ट्रैप और सत्यापन एक ही दिन किया...

राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खेल बंदी प्रकरण का सत्यापन 30 अप्रैल को किया और परिवादी को ट्रैप भी मध्यरात्रि भीलवाड़ा में पहुंच कर किया.

भीलवाड़ा. राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने आधी रात कार्रवाई करते हुए आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी को 6 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वत परिवादी द्वारा होटल में शराब बिक्री पर कोई कर्रवाई नहीं करने के एवज में ले रहा था.

भीलवाड़ा में ACB की बड़ी कार्रवाई, आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी राजेश चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा आबकारी विभाग में तैनात सुरेश चंद जाट जो आबकारी विभाग में प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल भीलवाड़ा शहर में कार्यरत है. परिवादी चांदमल सुवालका से परिवादी की होटल पर शराब की बिक्री के लिए कोई कार्रवाई नहीं करने और परिवादी को होटल पर शराब बेचने पर परेशान नहीं करने के एवज में मासिक बंदी के रूप में 10 हजार प्रतिमाह की मांग कर रहा था. आरोपी परिवादी ने 4 हजार पहले ले चुका था और एक बार फिर से 6 हजार मांग रहा था, जिसे आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.

बता दें कि भीलवाड़ा जिले में संचालित तमाम देसी और अंग्रेजी शराब की दुकानें रोक लगने के बाद भी रात को खुली रहती हैं. वहीं, इस दौरान दुकानें बंद रहने के बावजूद उनके पास संचालित ढाबे और होटलों पर शराब मिलती है.

एसीबी ने ट्रैप और सत्यापन एक ही दिन किया...

राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खेल बंदी प्रकरण का सत्यापन 30 अप्रैल को किया और परिवादी को ट्रैप भी मध्यरात्रि भीलवाड़ा में पहुंच कर किया.

Intro:राजसमंद एसीबी की भीलवाड़ा में कार्रवाई

आबकारी विभाग का प्रहराधिकारी 6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार।

भीलवाड़ा - राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मध्यरात्रि भीलवाड़ा में आबकारी विभाग में कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल को 6000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। रिश्वत परिवादी द्वारा होटल में शराब बिक्री पर कोई कार्यवाही नहीं करने व परिवादी को परेशान नहीं करने के एवज में मासिक बंदी के रूप में ली गई।


Body:राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के एएसपी राजेश चौधरी ने कहा कि भीलवाड़ा आबकारी विभाग में तैनात सुरेश चंद जाट जो आबकारी विभाग में प्रहराधिकारी आबकारी निरोधक दल भीलवाड़ा शहर में कार्यरत है । जिन्होंने परिवादी चांदमल सुवालका से परिवादी की होटल पर शराब की बिक्री के लिए कोई कार्यवाही नहीं करने व परिवादी को होटल पर शराब बेचने पर परेशान नहीं करने के एवज में मासिक बंदी के रूप में 10000 प्रतिमा बंदी की मांग कर रहा था। जिस पर परिवादी ने 4000 पहले ले लिए व आज 6000 मांग के अनुसार लेने पर राजसमंद हमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है।

भीलवाड़ा जिले में लगातार बढ़ रहा है शराब का गोरखधंधा - भीलवाड़ा जिले में संचालित तमाम देसी व अंग्रेजी मदिरा की दुकान रोक के बाद रात 8:00 बजे बाद खुले रहते हैं। कुछ दुकान बंद रहने के बाद भी उनके पास संचालित ढाबे और होटलों पर शराब मिलती है ।लेकिन आबकारी विभाग कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझता है।

एसीबी ने ट्रैप और सत्यापन एक ही दिन किया - राजसमंद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने भ्रष्टाचार के खेल बंदी प्रकरण का सत्यापन 29 अप्रैल को किया और परिवादी को ट्रैप भी मध्यरात्रि भीलवाड़ा में पहुंचकर किया।

नोट- यह खबर मध्यरात्रि होने के कारण विजुअल उपलब्ध नही हो सके ट्रेप प्रहराधिकारी का विडियों भेजा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.