ETV Bharat / city

भीलवाड़ा में बदला मौसम का मिजाज, कहीं तेज बारिश तो कहीं गिरे ओले

author img

By

Published : Jun 2, 2021, 8:47 PM IST

भीलवाड़ा में बारिश के साथ कई जगह ओले गिरे हैं. सुबह से ही भारी गर्मी और उमस से लोग परेशान थे लेकिन दोपहर बाद अचानक से मौसम ने पलटी मारी और तेज बारिश में शहर की सड़कें दरिया बन गई.

hail in bhilwara, bhilwara weather
भीलवाड़ा का मौसम

भीलवाड़ा. बुधवार दोपहर बाद भीलवाड़ा का मौसम अचानक बदल गया. तेज हवाओं के बाद बारिश शुरू हुई. जिले के मांडल, रेणवास में बारिश के साथ ओले भी गिरे. बारिश से फसलों को फायदा होने की बात कही जा रही है. सुबह से ही गर्मी और उमस से आमजन परेशान थे. बारिश के बाद सभी ने राहत की सांस ली. भीलवाड़ा शहर में तेज बारिश के बाद सड़कें तलैया बन गई. लोगों के घरों में पानी भर गया. जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

पढ़ें: अजमेर के केकड़ी में तेज अंधड़ का कहर, दीवार ढहने से पांच लोग हुए घायल

आपदा प्रबंधन की टीम तैयार

मानसून सीजन और अचानक बदल रहे मौसम को देखते हुए भीलवाड़ा कलेक्टर ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिले में बारिश के दौरान नदियों का प्रवाह तेज होने की स्थिति एवं संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन योजना तैयार की जाए. कलेक्ट्रेट परिसर में एनडीआरएफ दल ने आपदा प्रबंधन से निपटने की तैयारियों का मॉक ड्रिल किया.

अजमेर के केकड़ी में तेज अंधड़ का कहर

अजमेर के केकड़ी में बुधवार शाम तेज हवा के साथ अंधड़ और बारिश हुई. जिस वजह से इलाके में कई जगह पेड़ टूट गए तो कई जगह टीन के छप्पर उड़ गए. जिससे एक युवक घायल हो गया.

भीलवाड़ा. बुधवार दोपहर बाद भीलवाड़ा का मौसम अचानक बदल गया. तेज हवाओं के बाद बारिश शुरू हुई. जिले के मांडल, रेणवास में बारिश के साथ ओले भी गिरे. बारिश से फसलों को फायदा होने की बात कही जा रही है. सुबह से ही गर्मी और उमस से आमजन परेशान थे. बारिश के बाद सभी ने राहत की सांस ली. भीलवाड़ा शहर में तेज बारिश के बाद सड़कें तलैया बन गई. लोगों के घरों में पानी भर गया. जिसके चलते काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.

पढ़ें: अजमेर के केकड़ी में तेज अंधड़ का कहर, दीवार ढहने से पांच लोग हुए घायल

आपदा प्रबंधन की टीम तैयार

मानसून सीजन और अचानक बदल रहे मौसम को देखते हुए भीलवाड़ा कलेक्टर ने किसी भी अनहोनी से बचने के लिए तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जिले में बारिश के दौरान नदियों का प्रवाह तेज होने की स्थिति एवं संभावित आपदा को ध्यान में रखते हुए आपातकालीन योजना तैयार की जाए. कलेक्ट्रेट परिसर में एनडीआरएफ दल ने आपदा प्रबंधन से निपटने की तैयारियों का मॉक ड्रिल किया.

अजमेर के केकड़ी में तेज अंधड़ का कहर

अजमेर के केकड़ी में बुधवार शाम तेज हवा के साथ अंधड़ और बारिश हुई. जिस वजह से इलाके में कई जगह पेड़ टूट गए तो कई जगह टीन के छप्पर उड़ गए. जिससे एक युवक घायल हो गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.