ETV Bharat / city

भीलवाड़ा 'महा-कर्फ्यू' : जब परिंदा उड़ान पर होगा...तीर कोई कमान पर होगा, कुछ इस तरह जागरूक कर रही पुलिस - भीलवाड़ा पुलिस ने अनूठी पहल

भीलवाड़ा में जिला प्रशासन ने 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू लगाया है. जिसके दूसरे दिन पर पुलिस ने लोगों को जागरुक करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है. पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान स्वरचित कविताएं और शायरियां पढ़कर लोगों को जागरुक किया.

भीलवाड़ा पुलिस ने गाई कविता, Bhilwara police sang poetry
भीलवाड़ा पुलिस ने गाई कविता
author img

By

Published : Apr 4, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Apr 4, 2020, 11:57 AM IST

भीलवाड़ा. कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए भीलवाड़ा पुलिस ने अनूठी पहल की है. जिले में महाकर्फ्यू का दूसरा दिन है और इस दौरान पुलिस अधिकारी यहां कोरोना पर कविता गाकर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं.

पुलिस कंट्रोल के बाहर पुलिस के अधिकारीयों ने लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से लिखी हुई कविता पढ़ी. पुलिस के अधिकारियों ने कविता में कहा कि 'कोरोना वायरस को हराना है... भीलवाड़ा से ही नहीं इसे सारे हिंदुस्तान से भगाना है'.

पढ़ें: भीलवाड़ा में 9 मरीज कोरोना को मात देकर लौटे घर, कलेक्टर ने फूल देकर किया रवाना

वहीं जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 26 से बढ़कर 27 पर पहुंच गया है. जिनमें से नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच तीनों फेज में नेगेटिव आई. जिसके बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने सभी को गुलाब देकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया. भीलवाड़ा से कोरोना वायरस की चेन को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के निर्देश पर भीलवाड़ा शहर में 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू लगा हुआ है.

भीलवाड़ा पुलिस ने कविता गाकर किया कोरोना के प्रति जागरुक

इस तरह की कविता के माध्यम से भीलवाड़ा शहर वासियों को जिला पुलिस जागरूक कर रही है

  • जब परिंदा उड़ान पर होगा
  • तीर कोई कमान पर होगा
  • भीलवाड़ा प्रशासन की एकता का सुर एक दिन देखना हर जुबान पर होगा.
  • हम सब एक हैं
  • हमारी जान एक है
  • हिंदुस्तान हमारा है
  • हम इसकी शान हैं
  • हर सुबह को अपनी सांसों में रखो
  • हर शाम को अपनी बाहों में रखो
  • हार जीत आपकी है बात मंजिल की निगाहों में रखो
  • क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा
  • हर वक्त यह क्यों सोचें कि बुरा होगा
  • बढ़ते रहो बस मंजिल की ओर
  • कुछ ना मिला तो क्या कम है कम से कम तुर्जबा होगा
  • कोरना से जीतने की जिद है
  • कोरोना वायरस को हराना है
  • भीलवाड़ा से ही नहीं सारे हिंदुस्तान से कोरोना को भगाना है....

भीलवाड़ा. कोरोना जैसी महामारी से निपटने के लिए भीलवाड़ा पुलिस ने अनूठी पहल की है. जिले में महाकर्फ्यू का दूसरा दिन है और इस दौरान पुलिस अधिकारी यहां कोरोना पर कविता गाकर लोगों को जागरूक करते नजर आ रहे हैं.

पुलिस कंट्रोल के बाहर पुलिस के अधिकारीयों ने लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस की ओर से लिखी हुई कविता पढ़ी. पुलिस के अधिकारियों ने कविता में कहा कि 'कोरोना वायरस को हराना है... भीलवाड़ा से ही नहीं इसे सारे हिंदुस्तान से भगाना है'.

पढ़ें: भीलवाड़ा में 9 मरीज कोरोना को मात देकर लौटे घर, कलेक्टर ने फूल देकर किया रवाना

वहीं जारी हुए स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े में भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 26 से बढ़कर 27 पर पहुंच गया है. जिनमें से नौ कोरोना पॉजिटिव मरीजों की जांच तीनों फेज में नेगेटिव आई. जिसके बाद जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट ने सभी को गुलाब देकर अस्पताल से डिस्चार्ज किया. भीलवाड़ा से कोरोना वायरस की चेन को खत्म करने के लिए जिला कलेक्टर राजेंद्र भट्ट के निर्देश पर भीलवाड़ा शहर में 3 अप्रैल से 13 अप्रैल तक महा कर्फ्यू लगा हुआ है.

भीलवाड़ा पुलिस ने कविता गाकर किया कोरोना के प्रति जागरुक

इस तरह की कविता के माध्यम से भीलवाड़ा शहर वासियों को जिला पुलिस जागरूक कर रही है

  • जब परिंदा उड़ान पर होगा
  • तीर कोई कमान पर होगा
  • भीलवाड़ा प्रशासन की एकता का सुर एक दिन देखना हर जुबान पर होगा.
  • हम सब एक हैं
  • हमारी जान एक है
  • हिंदुस्तान हमारा है
  • हम इसकी शान हैं
  • हर सुबह को अपनी सांसों में रखो
  • हर शाम को अपनी बाहों में रखो
  • हार जीत आपकी है बात मंजिल की निगाहों में रखो
  • क्यों डरे कि जिंदगी में क्या होगा
  • हर वक्त यह क्यों सोचें कि बुरा होगा
  • बढ़ते रहो बस मंजिल की ओर
  • कुछ ना मिला तो क्या कम है कम से कम तुर्जबा होगा
  • कोरना से जीतने की जिद है
  • कोरोना वायरस को हराना है
  • भीलवाड़ा से ही नहीं सारे हिंदुस्तान से कोरोना को भगाना है....
Last Updated : Apr 4, 2020, 11:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.