भीलवाड़ा. शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात चाकू गोदकर हत्या और लूट की वारदात का भीलवाड़ा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने लूट से पहले रेकी की थी.
एएसपी गजेंद्र सिंह जोधा ने कहा कि 26 दिसंबर को बायपास ओवरब्रिज के निकट अज्ञात लोगों ने शराब के ठेके पर कार्य करने वाले दो युवकों को लूट कर उन पर चाकू से हमला कर दिया था. इसमें एक एक सेल्समैन की मौत हो गई थी. जबकि दूसरा घायल हो गया था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों गायत्री नगर निवासी राजेंद्र प्रजापत और उदयपुर जिले के राहुल माली को गिरफ्तार किया है. पुलिस इस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
ऐश करने के लिए करते थे लूट
पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ऐश और आराम की जिंदगी जीने के लिए वारदात को अंजाम देते थे. थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि आरोपी वारदात को अंजाम देने से पहले संबंधित व्यक्ति की रेकी करते हुए उसकी हर गतिविधियों को नोट करते थे. इसके बाद सुनसान जगहों पर टारगेट के साथ मारपीट और लूटपाट करते थे.
कई अन्य थाना क्षेत्रों में की वारदात
पूछताछ में सामने आया है कि आरोपियों ने कई अन्य थाना क्षेत्रों में भी वारदातों को अंजाम दिया है. साथ ही यह गिरोह शहर के कई अन्य व्यक्तियों को भी टारगेट पर रख रखा था. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है, जिसमें कई खुलासा होने की संभावना है.