ETV Bharat / city

Bhilwara police arrested robbers: फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार - Finance Company Employee Loot Case in Bhilwara

भीलवाड़ा की एक फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से गत 9 फरवरी को ढाई लाख रुपए लूट के मामले में (finance company employee loot case in Bhilwara) पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि लूट का मुख्य आरोपी फरार है. आरोपियों को अजमेर में आयोजित उर्स मेले में पहचान कर गिरफ्तार किया गया.

Bhilwara police arrested robbers
दिनदहाड़े लूट के मामले में पुलिस ने किया खुलासा
author img

By

Published : Feb 17, 2022, 8:46 PM IST

Updated : Feb 17, 2022, 11:08 PM IST

भीलवाड़ा. फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से हाईवे पर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए लूट के मामले में भीलवाड़ा पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. आरोपियों को अजमेर में आयोजित उर्स मेले में पहचान कर गिरफ्तार किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) जेष्ठा मैत्रयी ने 9 फरवरी को हुई इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि उज्जीवन फाइनेंस ग्रामीण महिलाओं को समूह लोन देती है. इसी लोन की बकाया किश्तों की रिकवरी के लिए कंपनी का सीआरओ जमनलाल रैगर पिछले दिनों हमीरगढ़ और बीलिया गया था. जमनालाल ने इन क्षेत्रों की महिलाओं से 2 लाख 44 हजार 365 रुपए समूह लोन की किश्तों की रिकवरी की. रिकवरी का पैसा बैग में रखकर वह भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ.

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: उदयपुर में दिनदहाड़े तलवारबाजी, गुस्साए व्यक्ति ने दुकान मालिक का हाथ काटा

जमनालाल के चित्तौड़ हाइवे पर स्थित रंजन फैक्ट्री के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक से आए तीन बदमाशों ने जमनालाल की बाइक को टक्कर मार दी. उस पर लोहे की रॉड से वार किया. इससे जमनालाल बाइक से नीचे गिर गया. उसे लूट की आशंका हुई तो उसने नकदी वाला बैग हाइवे से सर्विस लेन की ओर फेंक दिया. इसी दौरान बदमाशों के ही दो अन्य साथी सर्विस लेन से नकदी के बैग को उठा (Finance Company Employee Looted in Bhilwara) लिया. इसके बाद पांचों बदमाश दोनों बाइक से फरार हो गए.

पढ़ें: Theft In Jaipur: दिनदहाड़े ज्वैलर का एमरल्ड रत्न से भरा बैग चोरी, गुब्बारे खरीदने गया था ज्वैलर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोती लाल, हमीरगढ़ थाना प्रभारी हनुमानराम, मोतीराम, हेड कांस्टेबल विकास, लेखराज, दिनेश, विजय सिंह, सुनील, शांतिलाल, मुकेश, जितेन्द्र, कांस्टेबल इन्द्राराम को शामिल किया गया. इस वारदात में लिप्त मोहम्मद शमीर मेवाती, वसीम मंसूरी, फिरोज बिसायती, मुबारिक उर्फ कालू, शब्बीर बाबूदीन शाह को अजमेर में आयोजित उर्स मेले में पहचान कर गिरफ्तार कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया. इस वारदात का मुख्य आरोपी शाहरुख की पुलिस तलाश कर रही है.

भीलवाड़ा. फाइनेंस कंपनी कर्मचारी से हाईवे पर दिनदहाड़े ढाई लाख रुपए लूट के मामले में भीलवाड़ा पुलिस को कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. हालांकि मुख्य आरोपी अभी भी फरार है. आरोपियों को अजमेर में आयोजित उर्स मेले में पहचान कर गिरफ्तार किया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईपीएस) जेष्ठा मैत्रयी ने 9 फरवरी को हुई इस वारदात का खुलासा करते हुए बताया कि उज्जीवन फाइनेंस ग्रामीण महिलाओं को समूह लोन देती है. इसी लोन की बकाया किश्तों की रिकवरी के लिए कंपनी का सीआरओ जमनलाल रैगर पिछले दिनों हमीरगढ़ और बीलिया गया था. जमनालाल ने इन क्षेत्रों की महिलाओं से 2 लाख 44 हजार 365 रुपए समूह लोन की किश्तों की रिकवरी की. रिकवरी का पैसा बैग में रखकर वह भीलवाड़ा के लिए रवाना हुआ.

फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी से दिनदहाड़े लूट के मामले में पांच आरोपी गिरफ्तार

पढ़ें: उदयपुर में दिनदहाड़े तलवारबाजी, गुस्साए व्यक्ति ने दुकान मालिक का हाथ काटा

जमनालाल के चित्तौड़ हाइवे पर स्थित रंजन फैक्ट्री के पास पहुंचते ही पीछे से बाइक से आए तीन बदमाशों ने जमनालाल की बाइक को टक्कर मार दी. उस पर लोहे की रॉड से वार किया. इससे जमनालाल बाइक से नीचे गिर गया. उसे लूट की आशंका हुई तो उसने नकदी वाला बैग हाइवे से सर्विस लेन की ओर फेंक दिया. इसी दौरान बदमाशों के ही दो अन्य साथी सर्विस लेन से नकदी के बैग को उठा (Finance Company Employee Looted in Bhilwara) लिया. इसके बाद पांचों बदमाश दोनों बाइक से फरार हो गए.

पढ़ें: Theft In Jaipur: दिनदहाड़े ज्वैलर का एमरल्ड रत्न से भरा बैग चोरी, गुब्बारे खरीदने गया था ज्वैलर

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया. इसमें पुलिस उप अधीक्षक रामचंद्र के नेतृत्व में थाना प्रभारी मोती लाल, हमीरगढ़ थाना प्रभारी हनुमानराम, मोतीराम, हेड कांस्टेबल विकास, लेखराज, दिनेश, विजय सिंह, सुनील, शांतिलाल, मुकेश, जितेन्द्र, कांस्टेबल इन्द्राराम को शामिल किया गया. इस वारदात में लिप्त मोहम्मद शमीर मेवाती, वसीम मंसूरी, फिरोज बिसायती, मुबारिक उर्फ कालू, शब्बीर बाबूदीन शाह को अजमेर में आयोजित उर्स मेले में पहचान कर गिरफ्तार कर बापर्दा गिरफ्तार किया गया. इस वारदात का मुख्य आरोपी शाहरुख की पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Feb 17, 2022, 11:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.