ETV Bharat / state

राजेंद्र राठौड़ बोले- कांग्रेस को अपच की बीमारी, वाटर कैनन के इस्तेमाल की जांच करेगी सरकार - BJP TARGETS CONGRESS

भजनलाल सरकार पर कांग्रेस के आरोपों को लेकर राजेंद्र राठौड़, डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा और खाद्य मंत्री सुमित गोदारा ने एक साथ पलटवार किया.

BJP on Congress
कांग्रेस पर भाजपा का पलटवार (ETV Bharat Jaipur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जयपुर: प्रदेश में एक तरफ जहां भजनलाल सरकार अपने एक साल के कार्यकाल को 'एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष' बता रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इस शासन को 'सरकार का एक साल राजस्थान बेहाल' करार दे रही है. दोनों ही दलों के नेताओं की और से सियासी बयानबाजी जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार की वर्षगांठ आयोजित सभा पर सवाल उठाए तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया.

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने पहली ही साल में हर वर्ग, हर समुदाय और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया. पीएम मोदी की सभा मे साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग पहुंचे तो उन्हें पच नहीं रहा. कांग्रेस को अपच की बीमारी है. इसके साथ राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जो वाटर कैनन इस्तेमाल हुआ है, उसकी जांच करेंगे.

राजेंद्र राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat Jaipur)

एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष : भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने पहली ही साल में हर वर्ग, हर समुदाय और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान किया. इससे विपक्षी दल कांग्रेसी नेताओं को अपच हो गई. एक ओर प्रदेशभर के करीबन साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने राजधानी जयपुर में उपस्थिति देकर सरकार के एक साल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता चंद कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन कर अलग ही फेक नेरेटिव बना रहे है, लेकिन पिछले आम चुनाव और विधानसभा उप चुनावों में जनता ने इनके फेक नेरेटिव को ध्वस्त करने का कार्य किया है.

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भाजपा सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है, जबकि वो भूल गए कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार 34 दिनों तक होटल में कैद रही. इतना ही नहीं, भाजपा के शिक्षा मंत्री पर सवाल उठाने वाले डोटासरा जब स्वयं शिक्षा मंत्री थे तब तत्कालीन मुख्यमंत्री गहलोत के समक्ष शिक्षकों ने भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई थी. पेपरलीक माफियाओं पर भाजपा सरकार ने लगाम कसने का काम किया, लेकिन डोटासरा को यह नजर नहीं आ रहा है. पहले जहां नौकरियां बिकती थी, वहीं अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में योग्यताधारियों को नौकरी मिलती है.

पढ़ें : डोटासरा बोले- भाजपा विधायक बने बजरी माफिया, सस्ती जमीन के लिए BJP नेताओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन - CONGRESS TARGETS BJP

उन्होंने कहा कि विपक्ष पीकेसी ईआरसीपी पर सवाल उठा रहे है, जबकि भाजपा सरकार ने इस योजना का शिलान्यास करवाया गया और अब जल्द ही यह परियोजना मूर्त रूप लेगी. भाजपा सरकार ने 1 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्योें का मार्ग प्रशस्त कर जनता को सौगात दी. सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य की ओर कार्य कर रही है. राठौड़ ने भी खुले मंच पर डोटासरा को बहस की चुनौती दी.

वाटर कैनन के इस्तेमाल की जांच होगीः उधर, कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने गंदे पानी की बौछारें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर की. कांग्रेस के इन आरोपों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से सवाल किया तो उन्होंने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि पहले तो इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर 500 - 600 लोगों पर ही पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल क्यों किया ? मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि इस मामले जांच करें. राठौड़ ने कहा कि एक साल में कांग्रेस ने पहला प्रदर्शन किया, जिसमे भी सिर्फ डबल डिजिट में ही लोगों की संख्या दिखी और जो आए थे वो भी खेमों में बंटे हुए दिखे.

विजन को संकल्प के तौर पर लेते है : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को संकल्प के तौर पर लेते हुए आगे बढ़ाने का काम किया है. राइजिंग राजस्थान समिट को 4 माह में मूर्त रूप देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने 9 से 11 दिसंबर तक सफल कार्यक्रम आयोजित किया. इस समिट में 32 देशों के प्रतिनिधियों के साथ देश-प्रदेश के निवेशकों द्वारा 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए. इससे प्रदेश के युवाओं के लिए जहां रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. वहीं, प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. सरकार की ओर से निवेशकों की राह आसान करने के लिए जहां एकल विंडो शुरू करने का काम किया. जबकि प्रवासी लोगों के लिए 10 दिसंबर को प्रवासी दिवस मनाने की घोषणा की.

माइक्रो मॉनिटरिंग हो रही : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने एक साल में हर क्षेत्र में हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य किया. भाजपा सरकार ने पहले ही साल में प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में सड़कों के लिए बजट जारी किया, वहीं गहलोत सरकार ने 5 साल तक कोई कार्य नहीं किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समाज के अंतिम छोर और ढाणी-ढाणी में बैठे गरीब, जरूरतमंदों के लिए योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने का कार्य किया है, फिर चाहे वाहे नए 33 केवी के जीएसएस निर्माण का कार्य हो या फिर पशु पालकों की सुविधा के लिए नए पशु केंद्र खोलने की सौगात हो.

गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के माइक्रो मॉनिटरिंग सिस्टम की बदौलत समाज के वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है. खाद्य सुरक्षा योजना में भाजपा सरकार ने 12 लाख नए लाभार्थियों को शामिल करने का कार्य किया है. इनमें 2 लाख लाभार्थी तो विशेष योग्यजन है. इतना ही नहीं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ विशेष क्षेणी के लाभार्थियों को राशन घर तक पहुंचा रही है. विभाग की ओर से 31 दिसंबर तक ईकेवाईसी और सक्षम लोगों द्वारा स्वयं अपना नाम हटाने का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जरूरतमंदों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. वहीं, 1 जनवरी से नए वंचित लोगों के नाम जोड़ने का विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगा. सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों की आय बढाने का कार्य किया. करीबन 96 हजार कृषि कनेक्शन और 4 लाख 64 हजार घरेलू कनेक्शन देने का कार्य किया. भाजपा सरकार का पहला साल बेमिसाल साबित हुआ है.

जयपुर: प्रदेश में एक तरफ जहां भजनलाल सरकार अपने एक साल के कार्यकाल को 'एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष' बता रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस इस शासन को 'सरकार का एक साल राजस्थान बेहाल' करार दे रही है. दोनों ही दलों के नेताओं की और से सियासी बयानबाजी जारी है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने भजनलाल सरकार की वर्षगांठ आयोजित सभा पर सवाल उठाए तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने पलटवार किया.

राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने पहली ही साल में हर वर्ग, हर समुदाय और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप दिया. पीएम मोदी की सभा मे साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोग पहुंचे तो उन्हें पच नहीं रहा. कांग्रेस को अपच की बीमारी है. इसके साथ राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को जो वाटर कैनन इस्तेमाल हुआ है, उसकी जांच करेंगे.

राजेंद्र राठौड़, पूर्व नेता प्रतिपक्ष (ETV Bharat Jaipur)

एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष : भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने पहली ही साल में हर वर्ग, हर समुदाय और समाज के अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति के हितों को ध्यान में रखते हुए योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान किया. इससे विपक्षी दल कांग्रेसी नेताओं को अपच हो गई. एक ओर प्रदेशभर के करीबन साढ़े तीन लाख से अधिक लोगों ने राजधानी जयपुर में उपस्थिति देकर सरकार के एक साल कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को बधाई दी, वहीं दूसरी ओर कांग्रेसी नेता चंद कार्यकर्ताओं के साथ विरोध प्रदर्शन कर अलग ही फेक नेरेटिव बना रहे है, लेकिन पिछले आम चुनाव और विधानसभा उप चुनावों में जनता ने इनके फेक नेरेटिव को ध्वस्त करने का कार्य किया है.

राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भाजपा सरकार के मंत्रियों की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे है, जबकि वो भूल गए कि प्रदेश की पूर्ववर्ती सरकार 34 दिनों तक होटल में कैद रही. इतना ही नहीं, भाजपा के शिक्षा मंत्री पर सवाल उठाने वाले डोटासरा जब स्वयं शिक्षा मंत्री थे तब तत्कालीन मुख्यमंत्री गहलोत के समक्ष शिक्षकों ने भ्रष्टाचार को लेकर आवाज उठाई थी. पेपरलीक माफियाओं पर भाजपा सरकार ने लगाम कसने का काम किया, लेकिन डोटासरा को यह नजर नहीं आ रहा है. पहले जहां नौकरियां बिकती थी, वहीं अब भाजपा सरकार के कार्यकाल में योग्यताधारियों को नौकरी मिलती है.

पढ़ें : डोटासरा बोले- भाजपा विधायक बने बजरी माफिया, सस्ती जमीन के लिए BJP नेताओं ने करवाया रजिस्ट्रेशन - CONGRESS TARGETS BJP

उन्होंने कहा कि विपक्ष पीकेसी ईआरसीपी पर सवाल उठा रहे है, जबकि भाजपा सरकार ने इस योजना का शिलान्यास करवाया गया और अब जल्द ही यह परियोजना मूर्त रूप लेगी. भाजपा सरकार ने 1 लाख करोड़ से अधिक के विकास कार्योें का मार्ग प्रशस्त कर जनता को सौगात दी. सरकार प्रदेश की अर्थव्यवस्था को 350 बिलियन डॉलर बनाने के लक्ष्य की ओर कार्य कर रही है. राठौड़ ने भी खुले मंच पर डोटासरा को बहस की चुनौती दी.

वाटर कैनन के इस्तेमाल की जांच होगीः उधर, कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस की ओर से वाटर कैनन का इस्तेमाल किया गया. पुलिस की इस कार्रवाई पर कांग्रेस नेताओं ने आपत्ति दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उन्होंने गंदे पानी की बौछारें कांग्रेस कार्यकर्ताओं के ऊपर की. कांग्रेस के इन आरोपों पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ से सवाल किया तो उन्होंने चुटकी भरे अंदाज में कहा कि पहले तो इस बात की जांच होनी चाहिए कि आखिर 500 - 600 लोगों पर ही पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल क्यों किया ? मैं मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि इस मामले जांच करें. राठौड़ ने कहा कि एक साल में कांग्रेस ने पहला प्रदर्शन किया, जिसमे भी सिर्फ डबल डिजिट में ही लोगों की संख्या दिखी और जो आए थे वो भी खेमों में बंटे हुए दिखे.

विजन को संकल्प के तौर पर लेते है : उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पहले ही दिन से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन को संकल्प के तौर पर लेते हुए आगे बढ़ाने का काम किया है. राइजिंग राजस्थान समिट को 4 माह में मूर्त रूप देते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने 9 से 11 दिसंबर तक सफल कार्यक्रम आयोजित किया. इस समिट में 32 देशों के प्रतिनिधियों के साथ देश-प्रदेश के निवेशकों द्वारा 35 लाख करोड़ से अधिक के एमओयू साइन किए. इससे प्रदेश के युवाओं के लिए जहां रोजगार के नए अवसर मिलेंगे. वहीं, प्रदेश की अर्थ व्यवस्था को मजबूती मिलेगी. सरकार की ओर से निवेशकों की राह आसान करने के लिए जहां एकल विंडो शुरू करने का काम किया. जबकि प्रवासी लोगों के लिए 10 दिसंबर को प्रवासी दिवस मनाने की घोषणा की.

माइक्रो मॉनिटरिंग हो रही : खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सरकार ने एक साल में हर क्षेत्र में हर वर्ग के कल्याण और उत्थान के लिए कार्य किया. भाजपा सरकार ने पहले ही साल में प्रत्येक विधायक के क्षेत्र में सड़कों के लिए बजट जारी किया, वहीं गहलोत सरकार ने 5 साल तक कोई कार्य नहीं किया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने समाज के अंतिम छोर और ढाणी-ढाणी में बैठे गरीब, जरूरतमंदों के लिए योजनाओं को मूर्त रूप प्रदान करने का कार्य किया है, फिर चाहे वाहे नए 33 केवी के जीएसएस निर्माण का कार्य हो या फिर पशु पालकों की सुविधा के लिए नए पशु केंद्र खोलने की सौगात हो.

गोदारा ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के माइक्रो मॉनिटरिंग सिस्टम की बदौलत समाज के वंचित लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल पा रहा है. खाद्य सुरक्षा योजना में भाजपा सरकार ने 12 लाख नए लाभार्थियों को शामिल करने का कार्य किया है. इनमें 2 लाख लाभार्थी तो विशेष योग्यजन है. इतना ही नहीं, वरिष्ठ नागरिकों के साथ विशेष क्षेणी के लाभार्थियों को राशन घर तक पहुंचा रही है. विभाग की ओर से 31 दिसंबर तक ईकेवाईसी और सक्षम लोगों द्वारा स्वयं अपना नाम हटाने का अभियान चलाया जा रहा है, ताकि जरूरतमंदों को इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. वहीं, 1 जनवरी से नए वंचित लोगों के नाम जोड़ने का विशेष अभियान भी शुरू किया जाएगा. सरकार ने गेहूं का समर्थन मूल्य बढ़ाकर किसानों की आय बढाने का कार्य किया. करीबन 96 हजार कृषि कनेक्शन और 4 लाख 64 हजार घरेलू कनेक्शन देने का कार्य किया. भाजपा सरकार का पहला साल बेमिसाल साबित हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.