ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: झुलसी बालिका को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर गरजे लोग, आंदोलन की चेतावनी

भीलवाड़ा के शास्त्री नगर में करंट से झुलसी बालिका को मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया. इस दौरान अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीयों ने इलाके से 11 हजार केवी लाइन को हटाने की भी मांग की.

Demonstration demanding compensation for scorched girl
झुलसी बालिका को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 25, 2020, 5:25 PM IST

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में करंट लगने के कारण गंभीर हालत में झुलसी बालिका के परिवार को मुआवजा दिलाने और क्षेत्र से 11 हजार केवी लाइन हटाने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. क्षेत्र वासियों सहित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीयों ने सिक्योर मीटर्स कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

झुलसी बालिका को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद क्षेत्रवासियों ने सिक्योर मीटर्स कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, मांगें नहीं मानने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और क्षेत्र वासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें: जयपुर: सोफिया स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, फीस में रियायत देने की मांग

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय सह मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि गत दिनों 12 अगस्त को नगर क्षेत्र में सिक्योर मीटर्स कंपनी की लापरवाही के चलते गली में घरों के निकट से जा रही 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से बालिका पूनम शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं. उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया. पूनम शर्मा की हालत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: PBM हेल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, अस्पताल में अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप

यही नहीं, शहर के दूसरे क्षेत्र में भी कुछ दिन पहले भगता बाबा रोड पर एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी. मगर अब तक क्षेत्र से 11 हजार केवी लाइन को हटाया नहीं गया है. ना ही वहां पर कोई सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. हमारी मांग है कि पूनम को इलाज के लिए मुआवजा दिया जाए जिससे कि उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके. इसके साथ ही क्षेत्र से 11 हजार केवी लाइन को भी हटाया जाए. यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

भीलवाड़ा. भीलवाड़ा शहर के शास्त्री नगर क्षेत्र में करंट लगने के कारण गंभीर हालत में झुलसी बालिका के परिवार को मुआवजा दिलाने और क्षेत्र से 11 हजार केवी लाइन हटाने की मांग को लेकर आज जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर विरोध-प्रदर्शन किया गया. क्षेत्र वासियों सहित अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल के पदाधिकारीयों ने सिक्योर मीटर्स कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

झुलसी बालिका को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

प्रदर्शन के बाद क्षेत्रवासियों ने सिक्योर मीटर्स कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते को ज्ञापन भी सौंपा. वहीं, मांगें नहीं मानने पर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद और क्षेत्र वासियों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

यह भी पढ़ें: जयपुर: सोफिया स्कूल के बाहर अभिभावकों का प्रदर्शन, फीस में रियायत देने की मांग

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय सह मंत्री दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि गत दिनों 12 अगस्त को नगर क्षेत्र में सिक्योर मीटर्स कंपनी की लापरवाही के चलते गली में घरों के निकट से जा रही 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आने से बालिका पूनम शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गईं. उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से उदयपुर रेफर कर दिया गया. पूनम शर्मा की हालत गंभीर है और उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: PBM हेल्प कमेटी के कार्यकर्ताओं ने किया विरोध प्रदर्शन, अस्पताल में अव्यवस्थाओं का लगाया आरोप

यही नहीं, शहर के दूसरे क्षेत्र में भी कुछ दिन पहले भगता बाबा रोड पर एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई थी. मगर अब तक क्षेत्र से 11 हजार केवी लाइन को हटाया नहीं गया है. ना ही वहां पर कोई सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. हमारी मांग है कि पूनम को इलाज के लिए मुआवजा दिया जाए जिससे कि उसके परिवार को आर्थिक सहायता मिल सके. इसके साथ ही क्षेत्र से 11 हजार केवी लाइन को भी हटाया जाए. यदि मांगें जल्द पूरी नहीं की गई तो आने वाले समय में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.