भीलवाड़ा. कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार को भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया की अध्यक्षता में सांसद आदर्श गांव योजना को लेकर बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में गोद लिए गए क्षेत्र के विकास अधिकारी के संतोषजनक जवाब नहीं देने के कारण सांसद ने नाराजगी जाहिर (Bhilwara MP fumed over officials) की.
बैठक के दौरान बहेड़िया ने गोद लिए गए जहाजपुर पंचायत समिति के फलासिया गांव के बारे में क्षेत्र के विकास अधिकारी से जानकारी ली. बहेड़िया ने पूछा कि फलासिया गांव को गोद लिए हुए करीब 1 वर्ष बीत चुका है, लेकिन अभी तक वहां ग्राम सभा का आयोजन क्यों नहीं किया गया. इसी बात से वे नाराज भी हो गए. इस बीच बैठक में मौजूद जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह को संबंधित अधिकारी से 3 दिन में जवाब मांगने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए.
पढ़ें: कलेक्टर की अध्यक्षता में बैठक आयोजित, लॉकडाउन की शिकायटों पर नाराजगी जाहिर कर SDM को दिशा-निर्देश
बैठक के दौरान बहेड़िया ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की तमाम योजनाएं गोद लिए गए गांव के साथ ही पूरे जिले में लागू हो. बैठक में कोटडी प्रधान करण सिंह ने सरकारी विद्यालय में भवन की कमी का मामला उठाया. जिस पर सांसद ने जिला कलेक्टर को निर्देश देते हुए कहा कि जिले में जहां भी सरकारी विद्यालय में भवन की कमी हो, वहां डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन से भवन निर्माण की स्वीकृति जारी की जाए.
पढ़ें: पालिका प्रशासन की कार्यशैली से नाराज पार्षद धरने पर बैठे, कामकाज ठप
साथ ही विद्यालय में जहां शिक्षकों के पद खाली हैं, वहां अन्य विद्यालय से शिक्षक लगाये जाएं. बैठक के बाद सांसद ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं, वे जिले में धरातल पर लागू हों. इसके लिए दिशा व सांसद आदर्श गांव योजना को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. योजना में जहां पर भी क्रियान्वयन में दिक्कत आ रही है, उनके लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए. बैठक में मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा, जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ शिल्पा सिंह सहित जिले के तमाम प्रधान व जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे.