भीलवाड़ा. कोरोना को खत्म करने के लिए लॉकडाउन के फेज 3 की शुरुआत हो चुकी है. लॉकडाउन के फेज 1 और फेज 2 के दौरान भाजपा विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने अपने फंड से 79 लाख रुपए शहर पर खर्च किए. ईटीवी भारत ने लॉकडाउन फेज 3 में शहर के हालात पर बात की.
विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि लॉकडाउन के फेज 3 की शुरुआत हो चुकी है. मैं भीलवाड़ा की जनता से अपील करना चाहता हूं कि सरकार ने जो लॉकडाउन लगाया है, उनकी पालना सुनिश्चित करें. साथ ही उन्होंने बताया कि जो भी निर्माण श्रमिक हैं, उनके लिए रोजगार का काम शुरू हो चुका है.
उन्होंने बताया कि अब तक मैंने लॉकडाउन में 79 लाख रुपए भीलवाड़ा शहर में खर्च किए हैं. साथ ही तीसरे फेज के लिए 15,000 भोजन पैकेट जरूरतमंदों को नगर परिषद की ओर से वितरित किए जाएंगे.
वहीं वस्त्र नगरी के औद्योगिक मालिक, लघु और मध्यम उद्योग के लिए एमएसएमई के तहत योजना बनी हुई है. इनके लिए पैकेज व्यवस्था की गई है. भारत सरकार और मुख्यमंत्री से मांग करूंगा कि इनको बिजली में छूट प्रदान करें. मैं उद्योग को पटरी पर लाने के लिए सरकार को पत्र लिखूंगा.
पढ़ें: CM आवास पर कार्यरत ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव
उन्होंने कहा कि मैं सरकार से निवेदन करूंगा कि सरकार इस उद्योग को अधिक से अधिक लाभ दे. जिससे कि भीलवाड़ा वापस वस्त्र नगरी के नाम से विख्यात हो सके. वहीं भीलवाड़ा के निजी अस्पताल से कोरोना की शुरुआत को लेकर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि इस निजी अस्पताल ने ही भीलवाड़ा को बर्बाद किया है. इसके कारण भीलवाड़ा का नाम बदनाम हुआ है. लेकिन यहां के प्रशासन, राजनेता और आम जनता के सहयोग से वापस मॉडल बनाया गया. इस अस्पताल ने अपने स्वार्थ के लिए भीलवाड़ा को कुएं में ढकेल दिया.
इनकी जांच निष्पक्ष तरीके से होनी चाहिए और उनको सजा मिलनी चाहिए. वहीं गुलाबपुरा की महिला को क्वॉरेंटाइन से घर भेजने के सवाल पर विधायक ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि जिला प्रशासन वर्ग विशेष के लिए विशेष प्रभाव में है. पूरे देश में कोरोना की शुरुआत में भी षड्यंत्र की बू आती है. इस तरह का जो व्यवहार है कि एक के साथ शक्ति और एक के साथ नरमी यह निंदनीय है. सभी के साथ समान व्यवहार होना चाहिए.