ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: निजी अस्पताल में बालिका की मौत का मामला, डॉक्टरों ने दी अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी - अस्पताल में परिजनों का हंगामा

भीलवाड़ॉ में इलाज के दौरान किशोरी की मौत के बाद चिकित्सकों से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सोमवार को राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया.

Girl death in private hospital bhilwara, doctors protest in bhilwara
डॉक्टरों का प्रदर्शन...
author img

By

Published : Dec 14, 2020, 3:51 PM IST

भीलवाड़ा. इलाज के दौरान किशोरी की मौत के बाद चिकित्सकों से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चिकित्सकों से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निजी चिकित्सकों ने हड़ताल शुरू की थी. इसी कड़ी में सोमवार को राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान ओपीडी गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हड़ताल अनिश्चितकालीन की जाएगी. जिसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ेगा.

चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया...

यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बालिका की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सर्विस डॉक्टर्स विंग्स के राष्ट्रीय सचिव डॉ. फरियाद मोहम्मद ने कहा कि चिकित्सक से मारपीट की घटना कि हम निंदा करते हैं. इसके कारण आज हमने 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया है. हमारी मांग है कि उक्त मारपीट के आरोपियों की पहचान करके, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व्यवस्था भी माकूल की जाए. सरकारी चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मी और डॉक्टर ने भी आईएमए के समर्थन में काली पट्टी बांधकर 2 घंटे तक एमजी हॉस्पिटल में कार्य बहिष्कार किया है.

यह भी पढ़ें: जेके लोन अस्पताल में क्यों हो रही बच्चों की मौत? दिल्ली और जोधपुर एम्स की टीम तैयार करेगी रिपोर्ट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भीलवाड़ा अध्यक्ष डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ने कहा कि निजी हॉस्पिटल में झगड़े की सूचना पर हमारे साथी वहां पर समझाने के लिए गए थे, लेकिन लोगों ने उन पर ही हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि निजी हॉस्पिटल की ओपीडी सोमवार को पूरी तरह से बंद रहेगी. जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, निजी हॉस्पिटल की सभी सेवाएं बंद रहेगी. बता दें कि भीमगंज थाना पुलिस ने पंड्या हॉस्पिटल के उस रूम को सीज कर दिया है, जहां मृतक किशोरी रक्षा का इलाज हुआ था. उसकी जांच एफएसएल टीम करेगी. दूसरी ओर थाने में दो और मुकदमे दर्ज हुए हैं. हमले में घायल चिकित्सक डॉ. हरीश मारू की ओर से और रक्षा के परिजन व जमा भीड़ पर मृतक रक्षा की भुआ ने चिकित्सकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दर्ज करवाया है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है.

भीलवाड़ा. इलाज के दौरान किशोरी की मौत के बाद चिकित्सकों से मारपीट का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. चिकित्सकों से मारपीट करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर निजी चिकित्सकों ने हड़ताल शुरू की थी. इसी कड़ी में सोमवार को राजकीय महात्मा गांधी चिकित्सालय के चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया. इस दौरान ओपीडी गेट के बाहर विरोध प्रदर्शन किया गया. चिकित्सकों ने चेतावनी दी कि अगर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता है, तो हड़ताल अनिश्चितकालीन की जाएगी. जिसका खामियाजा आमजन को उठाना पड़ेगा.

चिकित्सकों ने काली पट्टी बांधकर 2 घंटे का कार्य बहिष्कार किया...

यह भी पढ़ें: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बालिका की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सर्विस डॉक्टर्स विंग्स के राष्ट्रीय सचिव डॉ. फरियाद मोहम्मद ने कहा कि चिकित्सक से मारपीट की घटना कि हम निंदा करते हैं. इसके कारण आज हमने 2 घंटे कार्य बहिष्कार कर विरोध प्रदर्शन किया है. हमारी मांग है कि उक्त मारपीट के आरोपियों की पहचान करके, उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए. इसके साथ ही ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस व्यवस्था भी माकूल की जाए. सरकारी चिकित्सालय के नर्सिंग कर्मी और डॉक्टर ने भी आईएमए के समर्थन में काली पट्टी बांधकर 2 घंटे तक एमजी हॉस्पिटल में कार्य बहिष्कार किया है.

यह भी पढ़ें: जेके लोन अस्पताल में क्यों हो रही बच्चों की मौत? दिल्ली और जोधपुर एम्स की टीम तैयार करेगी रिपोर्ट

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के भीलवाड़ा अध्यक्ष डॉक्टर दुष्यंत शर्मा ने कहा कि निजी हॉस्पिटल में झगड़े की सूचना पर हमारे साथी वहां पर समझाने के लिए गए थे, लेकिन लोगों ने उन पर ही हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि निजी हॉस्पिटल की ओपीडी सोमवार को पूरी तरह से बंद रहेगी. जब तक दोषियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, निजी हॉस्पिटल की सभी सेवाएं बंद रहेगी. बता दें कि भीमगंज थाना पुलिस ने पंड्या हॉस्पिटल के उस रूम को सीज कर दिया है, जहां मृतक किशोरी रक्षा का इलाज हुआ था. उसकी जांच एफएसएल टीम करेगी. दूसरी ओर थाने में दो और मुकदमे दर्ज हुए हैं. हमले में घायल चिकित्सक डॉ. हरीश मारू की ओर से और रक्षा के परिजन व जमा भीड़ पर मृतक रक्षा की भुआ ने चिकित्सकों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए दर्ज करवाया है. पुलिस दोनों ही मामलों की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.