ETV Bharat / city

केंद्रीय बजट में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने रखी मांग...भीलवाड़ा में स्थापित हो टेक्सटाइल पार्क, कपड़े पर भी जीएसटी में मिले राहत - etv bharat Rajasthan news

केंद्रीय बजट को लेकर भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया (BJP leader Subhash Bahedia opinion on central Budget) ने काफी उम्मीद जताई है. उन्होंने कहा कि आने वाला बजट राहत देने वाला होगा. इसके साथ ही उन्होंने आने वाले बजट में वस्त्र नगरी में टेक्सटाइल पार्क (Subhash Bahedia demand for textile park in Bhilwara) और कपड़े पर जीएसटी राहत देने की मांग भी रखी है.

Bhilwara BJP MP Subhash Bahedia on central Budget
केंद्रीय बजट में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने रखी मांग
author img

By

Published : Jan 30, 2022, 3:58 PM IST

भीलवाड़ा. मोदी सरकार अपना केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है. आगामी बजट के बारे में भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि उन्होंने भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क (Subhash Bahedia demand for textile park in Bhilwara) और कपड़ा इंडस्ट्रीज में जीएसटी में राहत देने की मांग रखी है. अगर भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क स्थापित होता है तो यहां कपड़ा उद्योगों को और बढ़ावा मिलेगा.

केंद्र सरकार की ओर से पेश होने वाले बजट को लेकर भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया (BJP leader Subhash Bahedia opinion on central Budget) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जो बजट पेश करने वाली है उसमें आमजन को राहत मिलेगी. यह बजट रोजगार बढ़ाने के हिसाब से बेहतर होगा. कहा कि इस बार भीलवाड़ा के लिए इस बजट मे जो मांग रखी उन्होंंने रखी है उसमें टेक्सटाइल पार्क बनाने की बात पर जोर दिया है क्योंकि यहां टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज बड़ी संख्या में है. कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार टेक्सटाइल उद्योग से ही मिलता है. टेक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा में स्थापित होना चाहिए.

केंद्रीय बजट में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने रखी मांग

पढ़ें.Rajasthan Budget 2022 : महिलाओं को आत्मनिर्भर और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में हो बजट, जानिए क्या है सुझाव और उम्मीद

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बजट में क्या करना चाहिए इस सवाल पर भाजपा सांसद बहेड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आमदनी बढाने के लिए काफी प्रयास कर रही है. एपीओ ला रही है. फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का और भी विस्तार होना चाहिए. गांव-गांव में जैसे ह्यूमन वेल्स हेल्प ग्रुप है, उसी तरह किसानों के लिए गांवों में ऑर्गेनाइजेशन बनाए जाने चाहिए जो सरकार को बता सके कि देश के किसानों को क्या दिक्कत आ रही है ताकि सरकार उसे दूर कर सके.

सुभाष बहेडिया खुद सीए हैं ऐसे में कैसा बजट होना चाहिए के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले जो बजट आए थे उससे आमजन और समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को भी लाभ मिला है. इस बार का बजट भी ऐसा ही आएगा. इसमें आमजन और अंतिम छोर में बैठे हर व्यक्ति का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

पढ़ें. विकास ने रोका विकास: CM की बजट घोषणा भी नहीं हो पा रही जमीन पर लागू, PWD का काम दूसरी एजेंसियों ने अटकाया

पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आने को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि यह निर्णय जीएसटी काउंसिल तय करती है. जीएसटी काउंसिल में 2/3 वोटिंग राइट्स स्टेट का और 1/3 राइट्स केंद्र का होता है. इन सब को मिलकर तय करना होगा. उनके हिसाब से ही पेट्रोल-डीजल जीएसटी में शामिल किया जा सकता है.

वस्त्रनगरी वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है इसलिए टेक्सटाइल पार्क लगने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में एशिया के मैनचेस्टर के नाम से भीलवाड़ा जाना जाता है. भारत में फैब्रिक के मामले में भीलवाड़ा सर्वप्रथम है. इस बजट में टेक्सटाइल पार्क और कपड़े पर जीएसटी की कमी लाई जाए तो निश्चित रूप से उद्योगों को और बढ़ावा मिलेगा और नए-नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

भीलवाड़ा. मोदी सरकार अपना केंद्रीय बजट पेश करने जा रही है. आगामी बजट के बारे में भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने कहा कि उन्होंने भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क (Subhash Bahedia demand for textile park in Bhilwara) और कपड़ा इंडस्ट्रीज में जीएसटी में राहत देने की मांग रखी है. अगर भीलवाड़ा में टेक्सटाइल पार्क स्थापित होता है तो यहां कपड़ा उद्योगों को और बढ़ावा मिलेगा.

केंद्र सरकार की ओर से पेश होने वाले बजट को लेकर भीलवाड़ा जिले से भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया (BJP leader Subhash Bahedia opinion on central Budget) ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार जो बजट पेश करने वाली है उसमें आमजन को राहत मिलेगी. यह बजट रोजगार बढ़ाने के हिसाब से बेहतर होगा. कहा कि इस बार भीलवाड़ा के लिए इस बजट मे जो मांग रखी उन्होंंने रखी है उसमें टेक्सटाइल पार्क बनाने की बात पर जोर दिया है क्योंकि यहां टेक्सटाइल इंडस्ट्रीज बड़ी संख्या में है. कृषि के बाद सबसे ज्यादा रोजगार टेक्सटाइल उद्योग से ही मिलता है. टेक्सटाइल पार्क भीलवाड़ा में स्थापित होना चाहिए.

केंद्रीय बजट में भाजपा सांसद सुभाष बहेड़िया ने रखी मांग

पढ़ें.Rajasthan Budget 2022 : महिलाओं को आत्मनिर्भर और बच्चों के स्वास्थ्य सुधार की दिशा में हो बजट, जानिए क्या है सुझाव और उम्मीद

किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए बजट में क्या करना चाहिए इस सवाल पर भाजपा सांसद बहेड़िया ने कहा कि केंद्र सरकार किसानों की आमदनी बढाने के लिए काफी प्रयास कर रही है. एपीओ ला रही है. फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन का और भी विस्तार होना चाहिए. गांव-गांव में जैसे ह्यूमन वेल्स हेल्प ग्रुप है, उसी तरह किसानों के लिए गांवों में ऑर्गेनाइजेशन बनाए जाने चाहिए जो सरकार को बता सके कि देश के किसानों को क्या दिक्कत आ रही है ताकि सरकार उसे दूर कर सके.

सुभाष बहेडिया खुद सीए हैं ऐसे में कैसा बजट होना चाहिए के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के पिछले जो बजट आए थे उससे आमजन और समाज के अंतिम छोर पर बैठे हुए व्यक्ति को भी लाभ मिला है. इस बार का बजट भी ऐसा ही आएगा. इसमें आमजन और अंतिम छोर में बैठे हर व्यक्ति का विशेष ध्यान रखा जाएगा.

पढ़ें. विकास ने रोका विकास: CM की बजट घोषणा भी नहीं हो पा रही जमीन पर लागू, PWD का काम दूसरी एजेंसियों ने अटकाया

पेट्रोल-डीजल जीएसटी के दायरे में आने को लेकर भाजपा सांसद ने कहा कि यह निर्णय जीएसटी काउंसिल तय करती है. जीएसटी काउंसिल में 2/3 वोटिंग राइट्स स्टेट का और 1/3 राइट्स केंद्र का होता है. इन सब को मिलकर तय करना होगा. उनके हिसाब से ही पेट्रोल-डीजल जीएसटी में शामिल किया जा सकता है.

वस्त्रनगरी वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है इसलिए टेक्सटाइल पार्क लगने से उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में एशिया के मैनचेस्टर के नाम से भीलवाड़ा जाना जाता है. भारत में फैब्रिक के मामले में भीलवाड़ा सर्वप्रथम है. इस बजट में टेक्सटाइल पार्क और कपड़े पर जीएसटी की कमी लाई जाए तो निश्चित रूप से उद्योगों को और बढ़ावा मिलेगा और नए-नए रोजगार के अवसर सृजित होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.