भीलवाड़ा. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और बिहार सरकार के मंत्री शहनवाज हुसैन एक दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा पंहुचे. यहां उन्होंने प्रेस से मुखातिब होते हुए प्रदेश की अशोक गहलोत सरकार और कांग्रेस पर कटाक्ष किये.
शहनवाज हुसैन ने कहा कि राजस्थान में दलितों पर अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सिर्फ उत्तर प्रदेश में जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कानून व्यवस्था ठप है. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तमाम जिलों को एक नजर से नहीं देखते.
बिहार उपचुनाव, लालू पर बोले शहनवाज
बिहार में दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि मैं बिहार में तारापुर सीट पर प्रचार करके भीलवाड़ा आया हूं. बिहार में दोनों सीटों पर एनडीए गठबंधन के उम्मीदवार विजयी होंगे. राजद का हसीन ख्वाब अधूरा रहेगा. राजद की जीत का ख्वाब कभी पूरा नहीं होगा. लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए शहनवाज ने कहा कि जब वे जेल में थे तब हर चुनाव में सक्रिय रहते थे, तब भी वे कुछ नहीं बिगाड़ सके, अब भी वे असर नहीं डाल पाएंगे. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने कांग्रेस के दलित नेता को अपशब्द बोल कर अपमानित किया था, लेकिन कांग्रेस अपने दलित नेता की इज्जत नहीं बचा सकी.
पढ़ें-मोदी पर गहलोत का कटाक्ष- जनता ने इंदिरा को हराया वाजपेयी को हराया, वो भी घमंड न करें
राहुल गांधी पर हमला
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए शहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी ट्विटर के जरिये ही हमला करते हैं. वे ट्विटर पर हैं इसलिए कुछ-कुछ करते रहते हैं, अच्छी बात है कि वे विपक्ष में हैं. उन्हें गर्मी ज्यादा लगती है इसलिये गांवों में कम जाते हैं, बंगाल चुनाव में भी नहीं गए. इसलिए वहां कांग्रेस जीरो पर आउट हो गई. हम तो वहां दो सीटों से 77 पर आ गए.
कश्मीर में आतंकवाद
जम्मू कश्मीर में आतंकवाद को लेकर शहनवाज हुसैन ने कहा कि आतंक ने जम्मू कश्मीर में सर उठाने की कोशिश की तो देश के गृह मंत्री ने तुरंत जम्मू कश्मीर का दौरा किया. इसके बाद दहशतगर्दों में डर पैदा हुआ. आतंक और आतंकियों से हमारा कोई समझौता नहीं है. जो लोग आतंक का साथ देते हैं उनसे हम कोई समझौता नहीं करते.
भारत-पाकिस्तान मैच पर
हाल ही में हुए भारत-पाकिस्तान के क्रिकेट मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद भारत में कुछ जगह पटाखे फोड़े गए, इस सवाल पर शहनवाज हुसैन ने कहा कि ऐसे लोगों को डूब कर मर जाना चाहिए. हम सब कुछ स्वीकार कर सकते हैं लेकिन देश का अपमान स्वीकार नहीं कर सकते हैं.
इससे पहले शहनवाज के भीलवाड़ा पहुंचने पर जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहनवाज हुसैन का जोरदार स्वागत किया.