भीलवाड़ा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. बता दें कि एसीबी ने रविवार मध्य रात्रि भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र में तैनात अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता इस्लामुद्दीन गोरी को 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराज सिंह चारण ने कहा कि उन्हें 22 दिसंबर को भीलवाड़ा जिले के बनेड़ा तहसील के सूरजपुरा गांव निवासी शिवराज जाट ने शिकायत पेश की थी. जिसमें बताया गया था कि मांडल क्षेत्र में तैनात अजमेर विद्युत वितरण निगम के सतर्कता के सहायक अभियंता इस्लामुद्दीन गोरी ने घरेलू कनेक्शन पर विद्युत चोरी का मामला बनाया है.
जिसके बाद उसने विद्युत चोरी के मामले में एक लाख रुपये की वीसीआर भर दी. जहां उन्होंने वीसीआर कम करने के लिए कहा गया. इस पर विद्युत कर्मी ने कहा कि उनकी बीसीआर तब ही कम की जाएगी जब वह उसे 30 हजार रुपये देंगे. ऐसे में वह एक लाख रुपये की जगह 15 से 20 हजार रुपये ही बीसीआर भर देगा.
यह भी पढ़ें- CAA विरोध प्रदर्शनः राजधानी में इंटरनेट, मेट्रो और ट्रांसपोर्टेशन बंद; जनता बेहाल
उसके बाद इसका सत्यापन किया गया और रविवार देर रात्रि भीलवाड़ा की एक निजी कॉलोनी में विद्युत कर्मी के निवास पर 25 हजार की रंग सुधा रिश्वत राशि लेते उसे रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के सीआई शिव प्रकाश, गोपाल ,रामपाल सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे.