भीलवाड़ा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की ओर से आयोजित हो रही अध्यापक पात्रता परीक्षा शनिवार और रविवार को (Arrangements for REET 2022) चार पारियों मे आयोजित होगी. जिनमें करीब 33435 अभ्यर्थी शामिल होंगे. इसको लेकर भीलवाड़ा जिला प्रशासन ने समस्त तैयारियां पूरी कर ली है. अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए जिले के ग्रामीण क्षेत्र में भी रोडवेज की अस्थाई बसें लगाई हैं.
भीलवाड़ा जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो इसके लिए 23 और 24 को रोडवेज की 92 बसें अभ्यर्थियों के लिए लगाई गई हैं. साथ ही रोडवेज बस स्टैंड पर अस्थाई कंट्रोल रूम भी बनाया गया है, यहां से अभ्यर्थियों को सुरक्षित अपने गंतव्य स्थान की ओर भेजा जाएगा. भीलवाड़ा जिला में 23 परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं. प्रत्येक पारी में अनुमानित 8000 परीक्षार्थी शामिल हो सकते हैं. जिनमें से लगभग 7000 अभ्यर्थी भीलवाड़ा जिले से संबंधित हैं, वहीं 1000 परीक्षार्थी अन्य जिलों से होंगे.
हेल्प डेस्क स्थापित: शहर के बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों के आवास, भोजन और आवागमन की व्यवस्था के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है. यह हेल्प डेस्क रोडवेज डिपो, रेल्वे स्टेशन, नगर परिषद के पास बनाए हैं. इन हेल्पडेस्क पर 24 घंटे कर्मचारी एवं प्रभारी अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है. वहीं यातायात को सुचारू रखने के लिए जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात किया गया है.
परीक्षा केंद्र के बाहर भी भारी पुलिस बल तैनात: अभ्यर्थी जिन परीक्षा केंद्र में परीक्षा देने आएंगे, वहां पुलिस का भारी जाप्ता तैनात रहेगा. चेकिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जाएगा. साथ ही प्रत्येक परीक्षा केंद्र के बाहर एक जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेगा.