भीलवाड़ा. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से रविवार को रीट (REET) परीक्षा का आयोजन हो रहा है. भीलवाड़ा में 124 परीक्षा केंद्र पर 33123 अभ्यर्थी भाग लेंगे. परीक्षा केंद्र के अंदर अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो गया है. भारी जांच और तलाशी के बाद ही महिला और पुरुष परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है.
जिले में शांतिपूर्ण और गोपनीय तरीके से परीक्षा संपन्न करवाने के लिए जिला कलेक्टर शिवप्रसाद एम नकाते और जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा खुद मोर्चा संभाले हुए हैं. जहां सभी जगह एरिया मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं.
भीलवाड़ा जिले के 124 परीक्षा केंद्र में 33,123 परीक्षार्थी अपना भाग्य आजमाएंगे. प्रथम पारी के लिए परीक्षा केंद्र में अभ्यर्थियों का प्रवेश शुरू हो गया है. जहां महिला और पुरुष अभ्यर्थी की बारीकी से जांच करने के बाद ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जा रहा है.
ईटीवी भारत की टीम भीलवाड़ा शहर के सेठ मुरलीधर कन्या मानसिंहागा विद्यालय पंहुची. जहां अच्छी तरह से जांच के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जा रहा है. संस्था प्रधान राज कुमार शर्मा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि रीट परीक्षा के लिए प्रथम पारी के लिए परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है. बाहर महिला और पुरुष अभ्यर्थियों की अलग-अलग लाइन बनाई है. इनकी जांच करने के बाद ही प्रवेश दिया जा रहा है.
पढ़ेंः REET Exam को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, 24 घंटे चालू रहेगी सरकारी स्वास्थ्य सेवाएं
पूरे परीक्षा केंद्र को सैनिटाइज करवाया गया है. पुरुष अभ्यर्थियों के स्लीपर और हॉफ बाजू की शर्ट पहनने पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. वहीं महिलाओं को किसी तरह की ज्वेलरी पहन कर जाने की इजाजत नहीं है. अभ्यर्थी एडमिशन कार्ड, आईडी और पारदर्शी पेन होने पर प्रवेश दिया जा रहा है. जो भी परीक्षार्थी बाहर से आए हैं उनके बैग 200 मीटर दूर जमा किए जा रहे हैं. सरकार की ओर से निष्पक्ष परीक्षा संपन्न कराने के लिए कंट्रोल रूम बनाया है.
नागौर में भी 85 केंद्रों पर होगी परीक्षा
नागौर जिले के 85 परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यार्थियों को भारी सुरक्षा और सघन जांच के बाद प्रवेश दिया जा रहा है. रीट लेवल प्रथम की परीक्षा में 30 हजार 405 और रीट लेवल द्वितीय में 30 हजार 406 अभ्यर्थी भाग ले रहे है. राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा को लेकर नागौर जिले में 85 केन्द्र बनाए गए हैं, इनमें से 25 सरकारी शिक्षण संस्थानों तथा 60 निजी शिक्षण संस्थानों के भवनों में बनाए गए हैं. नागौर जिला मुख्यालय के 41, डीडवाना के 18, कुचामन के 12 तथा लाडनूं के 14 सेंटर शामिल हैं.