ETV Bharat / city

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा में, दूसरे दिन पुलिस अधिकारियों की ली मीटिंग

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 4:18 PM IST

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल अपने दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा में हैं. इस दौरान उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इससे पहले उन्‍हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया.

bhilwara news, adg anil paliwal
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा में

भीलवाड़ा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल ने भीलवाड़ा में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों की सम्‍पर्क सभा ली. इससे पूर्व उन्‍हे गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. सभा में उन्‍होने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करके उनकी समस्‍याओं को सुनकर उनका मनोबल बढ़ाया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल ने कहा कि जिले का वार्षिक निरिक्षण के लिए यहां पहूंचे है. आज हमने सम्‍पर्क सभा में पुलिस अधिकारियों से मेरे अनूभवों को साझा करके उनकी समस्‍याओं पर चर्चा की गई है. इसके साथ ही उनके लिए लागू योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा में

पालीवाल ने संपर्क सभा में यह भी कहा कि ड्यूटी समय में मोबाइल का उपयोग उतना ही करें, जितनी जरुरत हो. वे शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित संपर्क सभा में जवानों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज हर काम लैपटॉप, कंप्यूटर आदि से किए जाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. कुछ काम अपने हाथ से भी करें. चाहे वो ऑफिशियल हो या पर्सनल हो. ऐसा करने से अन्य लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा. इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्या भी सुनीं. जवानों में जिला लेवल की कोई समस्या नहीं बताई. वर्दी बदलने के सवाल पर पालीवाल ने कहा कि अभी इस पर तैयारियां हो रही है. जैसे ही इस पर गठित कमेठी निर्णय दे देती है, वैसे ही वर्दी को बदल दिया जाएगा.

मीटिंग में अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडीजीपी पालीवाल ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने थाना इलाके के संवेदनशील इलाके में पहले से तैयारी करके रखें और कोई भी घटना होने पर त्वरित एक्शन ले और कार्रवाई करें. थाना प्रभारी अपने साथ रिवाल्वर और जवान डंडे साथ में रखें, ताकि आमजन को दिखना चाहिए कि पुलिस के पास हथियार है. साथ ही हथियार साथ में रखेंगे तो इन हथियारों की सार-संभाल और सफाई भी होती रहेंगी.

यह भी पढ़ें- पटाखों से प्रतिबंध हटाने से व्यवसायियों में खुशी, परिवहन मंत्री का जताया आभार

बता दें कि एडीजीपी पालीवाल दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षक पर गुरुवार को भीलवाड़ा आए थे. आज दूसरे दिन उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर जवानों की संपर्क सभा और अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, एएसपी गजेंद्रसिंह जौधा, डीएसपी और थाना अधिकारी मौजूद रहे.

भीलवाड़ा. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल ने भीलवाड़ा में दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन पुलिस लाइन में पुलिस अधिकारियों की सम्‍पर्क सभा ली. इससे पूर्व उन्‍हे गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया. सभा में उन्‍होने पुलिस अधिकारियों से चर्चा करके उनकी समस्‍याओं को सुनकर उनका मनोबल बढ़ाया. अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) अनिल पालीवाल ने कहा कि जिले का वार्षिक निरिक्षण के लिए यहां पहूंचे है. आज हमने सम्‍पर्क सभा में पुलिस अधिकारियों से मेरे अनूभवों को साझा करके उनकी समस्‍याओं पर चर्चा की गई है. इसके साथ ही उनके लिए लागू योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई है.

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अनिल पालीवाल दो दिवसीय दौरे पर भीलवाड़ा में

पालीवाल ने संपर्क सभा में यह भी कहा कि ड्यूटी समय में मोबाइल का उपयोग उतना ही करें, जितनी जरुरत हो. वे शुक्रवार को पुलिस लाइन में आयोजित संपर्क सभा में जवानों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि आज हर काम लैपटॉप, कंप्यूटर आदि से किए जाते हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. कुछ काम अपने हाथ से भी करें. चाहे वो ऑफिशियल हो या पर्सनल हो. ऐसा करने से अन्य लोगों को प्रोत्साहन मिलेगा. इस दौरान उन्होंने जवानों की समस्या भी सुनीं. जवानों में जिला लेवल की कोई समस्या नहीं बताई. वर्दी बदलने के सवाल पर पालीवाल ने कहा कि अभी इस पर तैयारियां हो रही है. जैसे ही इस पर गठित कमेठी निर्णय दे देती है, वैसे ही वर्दी को बदल दिया जाएगा.

मीटिंग में अधिकारियों को संबोधित करते हुए एडीजीपी पालीवाल ने कहा कि पुलिस अधिकारी अपने थाना इलाके के संवेदनशील इलाके में पहले से तैयारी करके रखें और कोई भी घटना होने पर त्वरित एक्शन ले और कार्रवाई करें. थाना प्रभारी अपने साथ रिवाल्वर और जवान डंडे साथ में रखें, ताकि आमजन को दिखना चाहिए कि पुलिस के पास हथियार है. साथ ही हथियार साथ में रखेंगे तो इन हथियारों की सार-संभाल और सफाई भी होती रहेंगी.

यह भी पढ़ें- पटाखों से प्रतिबंध हटाने से व्यवसायियों में खुशी, परिवहन मंत्री का जताया आभार

बता दें कि एडीजीपी पालीवाल दो दिवसीय वार्षिक निरीक्षक पर गुरुवार को भीलवाड़ा आए थे. आज दूसरे दिन उन्होंने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर जवानों की संपर्क सभा और अधिकारियों की मीटिंग ली. इस दौरान पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा, एएसपी गजेंद्रसिंह जौधा, डीएसपी और थाना अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.