भीलवाड़ा. जिले की भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों की स्पेशल टीम ने गुरुवार को जिले के पण्डेर थाने के हेड कांस्टेबल को 7 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार मेहतर ने ये रिश्वत मुकद्दमें में से नाम हटाने के एवज में मांगी थी. एसीबी की इस कार्यवाही पुलिस महकमें में हडकम्प मच गया. भीलवाड़ा एसीबी की यह एक माह के भीतर दूसरी बड़ी कार्रवाई है.
भीलवाड़ा एसीबी की स्पेशल टीम की पुलिस निरीक्षक दीपिका राठौड़ ने कहा कि बिहाड़ा ग्राम निवासी संतोष कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि उसके खिलाफ पण्डेर थाने में मुकद्दमा दर्ज है. जिसमें से नाम हटाने के एवज में थाने का दीवान मुकेश कुमार मेहतर 7 हजार रुपए मांग रहा है. इस पर रिपोर्ट का सत्यापन करवाया गया.
जिसके बाद गुरुवार को मुकेश कुमार ने संतोष कुमार से थाने में ही रिश्वत की राशी ली. जिस पर परिवाद का संकेत पाकर टीम ने उसे रंगे हाथ रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया. वहीं, चंद दिन पहले भीलवाड़ा के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो टीम ने जिले के कोटड़ी थाने में सहायक उप निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. आज जिले के पंडेर थाने के हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है.