भीलवाड़ा. जिला पुलिस ने राजस्थान पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी को बिठाकर परीक्षा दिलाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया. साथ ही एक सदस्य को गिरफ्तार किया है. जिला पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा ने कहा कि जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के विशेष शाखा के निरीक्षक खलील अहमद ने उप निरीक्षक परीक्षा में एक फर्जी अभ्यर्थी बैठाने की संभावना की सूचना दी.
पढ़ेंः जयपुर : परीक्षा केंद्रों से आउट हुआ नीट का पेपर सॉल्व कराने के लिए भेजा गया हरियाणा
जिस पर भीलवाड़ा के डिप्टी रामचंद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. उस टीम में सुभाष नगर थाना प्रभारी पुष्पा कसोटिया ने एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से एक मोबाइल और एक वाहन जब्त किया है. प्रकरण में गिरफ्तार आरोपी वीरेंद्र मीणा तो स्वयं पुलिस उप निरीक्षक की परीक्षा देने भीलवाड़ा आया था. जिसकी परीक्षा 15 सितंबर को होनी थी. आरोपी की ओर से अपने एक दोस्त ललित मीणा निवासी नारदपुरा जयपुर और एक अन्य मित्र जीत निवासी दिल्ली से मिलीभगत कर खुद की जगह डमी अभ्यर्थी को बैठाने की योजना बनाई थी.
इसके लिए उन्होंने दिल्ली निवासी जीत नामक व्यक्ति से तीन लाख रूपए में सौदा तय किया और एडवांस में परीक्षा से पूर्व गिरोह के सरगना जीत के खाते में 15 हजार रुपए डाल दिए. बाकी की रकम बाद में देना तय हुआ. इस मामले की चैटिंग आरोपी के मोबाइल में मिली. पुलिस ने वीरेंद्र पिता कैलाश चंद्र मीणा निवासी जयपुर को गिरफ्तार किया है.