ETV Bharat / city

भीलवाड़ा: पुलिस कार्रवाई में 9 जुआरी गिरफ्तार, 4.25 लाख रुपए जब्त - जुआरी गिरफ्तार

भीलवाड़ा की प्रताप नगर थाना पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने 4 लाख 25 हजार 260 रुपए जब्त किए हैं. वहीं पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है.

Bhilwara news, gamblers arrested, police action
पुलिस कार्रवाई में 9 जुआरी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 8:23 AM IST

भीलवाड़ा. कोरोना काल के बीच प्रताप नगर थाना पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 25 हजार 260 रुपए बरामद किए हैं. वहीं पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है.

भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इन जुआरियों में से 3 जयपुर के हैं, बाकी 6 भीलवाड़ा के बताए गए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें आगे और भी जुआरियों के अड्डों का खुलासा हो सकता है.

प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि थाने पर सूचना मिली कि 100 फीट रोड पर स्थित साधना फार्म हाउस पर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के नेतृत्व में वहां पर दबिश दी गई, तो जुआरी रंगे हाथ ताश के पत्तों पर दांव लगाते पाए गए.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: 14 साल से जंजीरों में जकड़े करण सिंह के इलाज और सहायता की प्रक्रिया शुरू

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 25 हजार 260 रुपये बरामद किया है. साथ ही इनसे पुलिस ने कुछ वाहन भी जब्त किए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें भीलवाड़ा में भूमिगत चल रहे जुआरियों के अड्डों का भी खुलासा हो सकता है.

भीलवाड़ा. कोरोना काल के बीच प्रताप नगर थाना पुलिस ने जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए 9 लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 25 हजार 260 रुपए बरामद किए हैं. वहीं पुलिस की कार्रवाई से जुआरियों में हड़कंप मच गया है.

भीलवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई

इन जुआरियों में से 3 जयपुर के हैं, बाकी 6 भीलवाड़ा के बताए गए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें आगे और भी जुआरियों के अड्डों का खुलासा हो सकता है.

प्रताप नगर थाना प्रभारी भजनलाल ने कहा कि थाने पर सूचना मिली कि 100 फीट रोड पर स्थित साधना फार्म हाउस पर कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं. इस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गजेंद्र सिंह जोधा के नेतृत्व में वहां पर दबिश दी गई, तो जुआरी रंगे हाथ ताश के पत्तों पर दांव लगाते पाए गए.

यह भी पढ़ें- खबर का असर: 14 साल से जंजीरों में जकड़े करण सिंह के इलाज और सहायता की प्रक्रिया शुरू

ऐसे में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए 9 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने इनके पास से 4 लाख 25 हजार 260 रुपये बरामद किया है. साथ ही इनसे पुलिस ने कुछ वाहन भी जब्त किए हैं. पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है, जिसमें भीलवाड़ा में भूमिगत चल रहे जुआरियों के अड्डों का भी खुलासा हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.