भीलवाड़ा. जिले के बिजोलिया थाना पुलिस को 'लावारिस' खड़ी एक बाइक की डिक्की से 50 हजार रुपये मिले. जिसके बाद पुलिस ने बाइक मालिक का पता लगाकर पैसे मालिक को वापस लौटाया. ऐसा कर पुलिसकर्मी ने ईमानदारी की मिसाल पेश तो की ही, साथ ही उन्होंने जनता के मन में खाकी के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है.
थानाप्रभारी महावीर सिंह मीणा ने बताया कि एएसआई मिठूलाल कस्बे में गश्त पर थे. जिन्हें बड़ोदा बैंक के बाहर खड़ी एक बाइक की खुली डिक्की में 50 हजार रुपए पड़े हुए थे. इस पर एएसआई मिठूलाल ने बाइक मालिक की तलाश की और पुलिस जीप पर लगे माइक से अनाउंस भी किया. वहीं, बाइक मालिक का पता नहीं लगने पर बाइक को थाने लाया गया.
जिसके बाद पुलिसकर्मी ने मामले की सूचना एसएचओ को दी. साथ ही बाइक को थाने में ले जाने की जानकारी मिलने पर बाइक मालिक ब्रह्मानंद धाकड़ थाने पहुंचे. जहां, उसको एएसआई मिठूलाल ने 50 हजार रुपये लौटाए. वहीं, नो पार्किंग जोन में बाइक खड़ी करने पर 200 रुपए का चालान बनाया.