भीलवाड़ा. नगर परिषद सभापति मतदान से पूर्व भारतीय जनता पार्टी के पार्षद जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में स्थित सभागार शपथ लेने पहुंचे. विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी के नेतृत्व में आए 28 पार्षदों को अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर वन्दना खोरवाल ने शपथ दिलाई. इस दौरान सांसद सुभाष बहेड़िया, भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली और प्रवक्ता कैलाश सोनी भी मौजूद रहे.
नगर परिषद सभापति मतदान रविवार को सुबह 10 बजे से शुरू होने हैं. नगर परिषद चेयरमैन के लिए परिषद सभागार में रिटर्निंग अधिकारी एडीएम सिटी वंदना खोरवाल की देखरेख में वोटिंग होगी. पुलिस-प्रशासन ने चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं.
विधायक विठ्ठल शंकर अवस्थी ने कहा कि हम दो तिहाई बहुमत लेकर नगर परिषद में भाजपा का बोर्ड बनाने जा रहे हैं. इस बार हम शहर की दिशा और दशा का सकारात्मक रूप से बदलते हुए विकास कार्य करेंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने कहा कि हम ऐतिहासिक रिकॉर्ड मतों से नगर परिषद् का बोर्ड बनाएंगे.
बता दें कि जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के चेयरमैन के लिए सबसे रोचक मुकाबला है. यहां भाजपा के राकेश पाठक तथा कांग्रेस के ओम नराणीवाल में मुकाबला है. 70 सीटों वाली परिषद में किसी भी दल को बहुमत नहीं मिला है. भाजपा 31 वार्ड जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी, तो कांग्रेस को 22 पार्षदों पर संतोष करना पड़ा. पर वह संतोष की मुद्रा में नहीं है. वजह भी है -17 निर्दलीय पार्षदों के मैदान मारकर चेयरमैन बनाने में अहम भूमिका निभाने की स्थिति में आ जाना.
पढ़ें- किसानों ने महापंचायत कर कोठिनारायनपुर चौकी पर किया चक्काजाम, कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग
हालांकि इसमें 11 पार्षद तो ऐसे हैं, जो स्वयं या उनके परिवार के सदस्य संघ, भाजपा या उससे संबंधित वैचारिक संगठनों से जुड़े रहे हैं. शेष दो कांग्रेस, दो एसडीपीआई से जुड़े रहे. दो अन्य ऐसे हैं, जिनका सीधे तौर पर किसी भी राजनीतिक दल से संबंध नहीं कहा जा सकता. भाजपा-कांग्रेस ने सभी निकायों में जीते अपने-अपने पार्षदों व निर्दलीयों को बाड़ाबंदी में रखा है, ताकि कोई भी तोड़फोड़ न कर सके.