भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में सबसे पहले कोरोना वायरस के संक्रमण की शुरुआत हुई थी. भीलवाड़ा शहर के निजी अस्पताल के 3 डॉक्टर और तीन कंपाउंडर को सबसे पहले कोरोना की पुष्टि हुई थी. जिसके बाद 20 मार्च से भीलवाड़ा शहर में अघोषित समय के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया.
अब तक भीलवाड़ा जिले में 21 लोग कोरोना के पॉजिटिव पाए गए हैं. वहीं, शुक्रवार को 8वें दिन भी शहर में कर्फ्यू जारी है और जगह-जगह पुलिस का जाप्ता तैनात है. भीलवाड़ा जिले के मांडल क्षेत्र के 9 गांवों में भी कर्फ्यू लगा हुआ है. जिला प्रशासन इस महामारी से निपटने के लिए हर रोज आमजन से अपील कर रहा है. साथ ही इन हालातों के नियंत्रण के लिए बार-बार समीक्षा बैठक का आयोजन कर रहा है. वहीं, भीलवाड़ा जिले में अब नए 176 नए संदिग्ध मिले.
पढ़ें- COVID-19: जयपुर के रामगंज में मिला Corona पॉजिटिव, घर की 1 किलोमीटर परिधि में लगाया गया कर्फ्यू
भीलवाड़ा में कोरोना अपडेट
- नए संदिग्ध- 176
- कुल नमूने भेजे- 439
- कोरोना से मौत- 2 कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति
- कुल रिपोर्ट आना बाकी- 203
बदलते मौसम ने बढ़ाई चिंता
जिले में बदलते मौसम ने डाक्टरों और जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है. डॉक्टरों का कहना है कि सावधानी नहीं बरती, तो हालात खराब हो सकते हैं. साथ ही मौसमी बीमारियां भी फैल सकती है. भीलवाड़ा में गुरुवार दोपहर से शुक्रवार अलसुबह तक कहीं मूसलाधार तो कहीं रिमझिम बारिश हुई.