ETV Bharat / city

Zahida Khan Press Conference: 'सभी धर्म समान, दोनों में तुलना करना ठीक नहीं...बेवजह की है लड़ाई' - Rajasthan hindi news

शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने सोमवार को पत्रकार वार्ता (zahida khan press conference) में कहा कि सभी धर्म समान हैं. सभी धर्मों का सम्मान किया जाना चाहिए. धर्म को लेकर बेवजह के विवाद हो रहे हैं. इसके अलावा रीट मामले पर जाहिदा ने कहा कि जब पहले से एक एजेंसी प्रकरण की जांच कर रही है तो फिर ईडी को जांच देना ठीक नहीं है.

zahida khan press conference
जाहिदा ने कहा सभी धर्म समान
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 7:22 PM IST

भरतपुर. शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी धर्म समान हैं. सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए, फिर चाहे अजान की बात हो या फिर हनुमान चालीसा की. उन्होंने कहा कि यह बेवजह की लड़ाई है. किसी को किसी से कम्पेयर नहीं करना चाहिए. वहीं पत्रकार वार्ता में जाहिदा खान (zahida khan press conference) ने बसपा से नगर विधायक बने और बाद में कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली को एमेच्योर पॉलिटीशियन करार दिया है.

रमजान के दौरान बिजली सप्लाई बाधित नहीं करने को लेकर ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र पर सफाई देते हुए जाहिदा खान ने कहा कि मैं जब से विधायक हूं तब से हर बार माइनॉरिटी की नेता होने के नाते पत्र लिखती आई हूं. इस बार रामनवमी भी रमजान के साथ ही पड़ गई तो मुझे पत्र में इस त्योहार का भी जिक्र कर देना चाहिए था. वहीं रीट पेपर लीक मामले की जांच ईडी को देने पर विधायक ने आपत्ति जताई.

एमपी ने अपने विधायक की शिकायत की
कामां-पहाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले पर कामां विधायक और राज्यमंत्री जाहिदा खान ने कहा कि एमपी मैडम को शायद यह जानकारी नहीं कि यह घोटाला भाजपा राज में उनकी ही पार्टी के तत्कालीन विधायक की शह पर हुआ था. किसी ने एमपी मैडम को शायद इसकी जानकारी नहीं दी कि उन्होंने अपनी पार्टी, सरकार और तत्कालीन विधायक के खिलाफ संसद में शिकायत की है. मंत्री जाहिदा खान ने कामां से पूर्व विधायक कुंवर जगत सिंह का नाम लिए बिना कहा कि प्रधानमंत्री आवास घोटाले का सीधा पैसा तत्कालीन विधायक को जाता था.

पढ़ें. टाइम से स्कूल पहुंचें शिक्षक, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई: जाहिदा खान

वाजिब अली एमेच्योर पॉलिटीशियन
शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने नगर विधायक वाजिब अली को एमेच्योर पॉलिटीशियन बताते हुए कहा कि मैं कभी उनके बारे में कमेंट नहीं करती, लेकिन बीते दिनों पंचायती राज चुनावों में मैंने उनके व्यक्ति को टिकट दिया. फिर भी उन्होंने मेरे विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के दो लोगों को टिकट दिलाया, जो गलत था. हालांकि ऊपर वाला न्याय करता है और दोनों के फॉर्म कैंसल हो गए जबकि हमारे उम्मीदवार के फॉर्म रह गए.

पढ़ें. Bharatpur Rape Victim Suicide मामले में जाहिदा खान का आरोप, कहा-बीजेपी वाले सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं

एक सवाल के जवाब में राज्यमंत्री जाहिदा खान ने कहा कि हम सभी धर्मों को साथ लेकर चलते हैं. यदि हमारी सोच सिर्फ मस्जिद और ईदगाह तक रहती तो हम विमलकुंड में साफ पानी क्यों भरवाते. 52 कोस के परिक्रमा मार्ग को पक्का कराया है. यहां तक कि विमल कुंड पर लगीं दो बोरिंग भाजपा सरकार के आते ही बंद हो जाती है और हमारे एमएलए बनते ही फिर चालू हो जाती है. इसलिए मैं यही कहना चाहूंगी कि हम सभी धर्मों के साथ हैं.

ईडी को रीट की जांच देना गलत
रीट मामला ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) में जाने पर शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने बड़ा बयान (zahida khan on ED investigation Reet paper leak case) देते हुए कहा कि जब तक एक एजेंसी जांच कर रही है, दूसरे को जांच देना गलत है. इससे जांच प्रभावित होगी. भाजपा इस जांच को अपने तरीके से और अपनी सोच व सरकार के हिसाब से कराना चाहती है. इससे जांच में फर्क आएगा, जो ठीक नहीं है. पहले जांच कम्पलीट होने देना चाहिए थी, उसके बाद ईडी को जांच सौंपनी चाहिए थी.

भरतपुर. शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि सभी धर्म समान हैं. सभी धर्मों का सम्मान होना चाहिए, फिर चाहे अजान की बात हो या फिर हनुमान चालीसा की. उन्होंने कहा कि यह बेवजह की लड़ाई है. किसी को किसी से कम्पेयर नहीं करना चाहिए. वहीं पत्रकार वार्ता में जाहिदा खान (zahida khan press conference) ने बसपा से नगर विधायक बने और बाद में कांग्रेस में आए विधायक वाजिब अली को एमेच्योर पॉलिटीशियन करार दिया है.

रमजान के दौरान बिजली सप्लाई बाधित नहीं करने को लेकर ऊर्जा मंत्री को लिखे पत्र पर सफाई देते हुए जाहिदा खान ने कहा कि मैं जब से विधायक हूं तब से हर बार माइनॉरिटी की नेता होने के नाते पत्र लिखती आई हूं. इस बार रामनवमी भी रमजान के साथ ही पड़ गई तो मुझे पत्र में इस त्योहार का भी जिक्र कर देना चाहिए था. वहीं रीट पेपर लीक मामले की जांच ईडी को देने पर विधायक ने आपत्ति जताई.

एमपी ने अपने विधायक की शिकायत की
कामां-पहाड़ी में प्रधानमंत्री आवास योजना में हुए घोटाले पर कामां विधायक और राज्यमंत्री जाहिदा खान ने कहा कि एमपी मैडम को शायद यह जानकारी नहीं कि यह घोटाला भाजपा राज में उनकी ही पार्टी के तत्कालीन विधायक की शह पर हुआ था. किसी ने एमपी मैडम को शायद इसकी जानकारी नहीं दी कि उन्होंने अपनी पार्टी, सरकार और तत्कालीन विधायक के खिलाफ संसद में शिकायत की है. मंत्री जाहिदा खान ने कामां से पूर्व विधायक कुंवर जगत सिंह का नाम लिए बिना कहा कि प्रधानमंत्री आवास घोटाले का सीधा पैसा तत्कालीन विधायक को जाता था.

पढ़ें. टाइम से स्कूल पहुंचें शिक्षक, नहीं तो होगी सख्त कार्रवाई: जाहिदा खान

वाजिब अली एमेच्योर पॉलिटीशियन
शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने नगर विधायक वाजिब अली को एमेच्योर पॉलिटीशियन बताते हुए कहा कि मैं कभी उनके बारे में कमेंट नहीं करती, लेकिन बीते दिनों पंचायती राज चुनावों में मैंने उनके व्यक्ति को टिकट दिया. फिर भी उन्होंने मेरे विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के दो लोगों को टिकट दिलाया, जो गलत था. हालांकि ऊपर वाला न्याय करता है और दोनों के फॉर्म कैंसल हो गए जबकि हमारे उम्मीदवार के फॉर्म रह गए.

पढ़ें. Bharatpur Rape Victim Suicide मामले में जाहिदा खान का आरोप, कहा-बीजेपी वाले सिर्फ फोटो खिंचवाते हैं

एक सवाल के जवाब में राज्यमंत्री जाहिदा खान ने कहा कि हम सभी धर्मों को साथ लेकर चलते हैं. यदि हमारी सोच सिर्फ मस्जिद और ईदगाह तक रहती तो हम विमलकुंड में साफ पानी क्यों भरवाते. 52 कोस के परिक्रमा मार्ग को पक्का कराया है. यहां तक कि विमल कुंड पर लगीं दो बोरिंग भाजपा सरकार के आते ही बंद हो जाती है और हमारे एमएलए बनते ही फिर चालू हो जाती है. इसलिए मैं यही कहना चाहूंगी कि हम सभी धर्मों के साथ हैं.

ईडी को रीट की जांच देना गलत
रीट मामला ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) में जाने पर शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने बड़ा बयान (zahida khan on ED investigation Reet paper leak case) देते हुए कहा कि जब तक एक एजेंसी जांच कर रही है, दूसरे को जांच देना गलत है. इससे जांच प्रभावित होगी. भाजपा इस जांच को अपने तरीके से और अपनी सोच व सरकार के हिसाब से कराना चाहती है. इससे जांच में फर्क आएगा, जो ठीक नहीं है. पहले जांच कम्पलीट होने देना चाहिए थी, उसके बाद ईडी को जांच सौंपनी चाहिए थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.