भरतपुर. शहर में शनिवार रात को जिला अस्पताल की मोर्चरी के बाहर सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते हुए हंगामा खड़ा कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि सेवर थाना इलाके के गांव कुम्हा निवासी युवक गौरव दो दिन पहले भुसावर थाना इलाके में अपने मित्र से मिलने गया था. जहां खेरली मोड़ चौकी के पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया और पिटाई कर अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
ग्रामीणों ने पुलिस पर हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं रविवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा. मृतक के परिजनों का आरोप है कि गौरव जब रास्ते में आ रहा था, तो खेरली मोड़ पुलिस चौकी कर्मियों ने उसकी बाइक को रोक लिया और उसकी पिटाई कर दी. पिटाई से घायल होने पर उसे जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन गंभीर स्थिति होने से चिकित्सकों ने उसे जयपुर रेफर कर दिया, जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई.
पढ़ेंः अलवरः बहुचर्चित थानागाजी गैंगरेप मामले में 24 सितंबर को आ सकता है फैसला
मृतक के परिजनों के मुताविक 11 सितंबर को गौरव अपने मित्र से मिलने बाइक से भुसावर थाना इलाके के एक गांव में गया था, लेकिन जब वह वापस लौट रहा था, तब पुलिस कर्मियों ने उसे रोक लिया और मारपीट शुरू कर दी. मरने से पहले उसने बताया कि उसके साथ पुलिस कर्मियों ने मारपीट की है. ऐसे में हम पुलिस कर्मियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराएंगे.