भरतपुर. जिले के एक निजी होटल में काम करने वाले युवक ने होटल के सर्वेंट रूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को उतारा. शव को आरबीएम जिला अस्पताल में रखवाया गया है. हालांकि अभी आत्महत्या के कारणों का अभी खुलासा नहीं हो पाया है.
पढ़ें: सीकरः कुएं में कूदकर वृद्धा ने दी जान, एक महीने से चल रही थी अवसाद में
जिले के नोह गांव निवासी मृतक के भाई दिनेश ने बताया कि वे दोनों भाई होटल में साथ में नौकरी करते थे. सुबह 7 बजे उसका भाई गुड्डू आया और रोजाना की तरह काम पर लग गया. जिसके बाद 3 बजे उसकी घर पर बात हुई थी. वो शाम को अपने कमरे में चला गया. काफी देर बाद वह होटल के सर्वेंट उसके कमरे में गए तो उसका शव पंखे से लटकता मिला.
पढ़ें- युवती को अनचाहा गर्भ गिराने की मिली अनुमति, जबरन करवाया जा रहा था देह व्यापार
जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना होटल के मालिक को दी और पुलिस को बुलाया गया. एफएसएल की टीम ने मौके से जरूरी तथ्य जुटाए और शव को जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हालांकि अभी तक आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है, लेकिन मृतक के भाई ने बताया कि गुड्डू की शादी 5 अप्रैल को होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसकी शादी की तारीख आगे बढ़ा दी गई. वहीं मथुरा गेट थाना पुलिस मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है.