भरतपुर. जिला कोतवाली पुलिस ने शनिवार को हथियारों से लेस एक युवक को गिरफ्तार किया है, साथ ही युवक से एक गाड़ी भी जब्त की गई है. पुलिस ने यह कार्रवाई एक मुखबिर की सूचना पर की, जिसमें उसने एक संदिग्ध युवक के बारे में बताया था.
पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी कि एक युवक काली रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में शहर के कुम्हेर गेट पर खड़ा है और उसके पास हथियार भी है, वह कोई वारदात करने के लिए वहां खड़ा है. जिसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. तभी आरोपी पुलिस को देख गाड़ी लेकर भागने लगा. लेकिन, पुलिस ने आरोपी का काफी दूर तक पीछा कर शहर के सुभाष नगर पर आरोपी को गाड़ी के साथ पकड़ लिया.
जब पुलिस ने गाड़ी की तलाशी ली तो आरोपी के पास एक अवैध पोना, 315 बोर का कट्टा और 8 जिन्दा कारतूस मिले, तब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हथियार और गाड़ी को जब्त कर लिया है. एएसआई सुगड़ सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने बताया है कि वह भरतपुर जिले के हंतरा का रहने वाला है और उसका नाम कौशल है. उसकी किसी से रंजिश है और वह अपने बचाव के लिए हथियार रखता है. उसे किसी भी तरह का हमला होने पर वो सामने वाले को मार देता है.