भरतपुर. जिले के सेवर थाना इलाके में 20 साल के एक युवक ने 8 साल की मासूम को खाद्य वस्तु दिलाने का लालच देकर निर्माणाधीन मकान में ले गया. वहां युवक रात भर उसके साथ अश्लील हरकतें करता रहा. सुबह होने पर उसे वापस घर के पास छोड़ गया. इधर मासूम की विधवा मां रात भर बेटी की तलाश में इधर-उधर घूमती रही. सुबह जब घर के पास ही बेटी उसे रोते मिली.
बच्ची ने पूरी बात मां को बताई तो महिला तुरंत सेवर थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत की. पुलिस ने अपहरण और छेड़छाड़ के साथ पॉस्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: भरतपुरः पिता ने ही कर दी अपनी बेटी की हत्या, रंजिश के चलते परिवार के लोगों पर लगाया आरोप
जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक पीड़ित बालिका की मां के साथ ही एक निर्माणाधीन मकान में मजदूरी करता था. इसलिए बच्ची उसे पहचानती थी. युवक का घर पर भी आना जाना लगा रहता था जिस वजह से बालिका उसके साथ रात को निर्माणाधीन मकान में चली गई. आरोपित युवक बयाना कस्बे का रहने वाला है और निर्माणाधीन मकान में ही रहता है. सेवर थाना एसएचओ रामकिशन यादव ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मामला दर्ज करने के साथ बालिका का मेडिकल कराया गया है.
जयपुर में वाहन चोरी के मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार...
राजधानी में चोरी की वारदात में लगातार इजाफा नजर आ रहा है. जयपुर के सांगानेर थाना पुलिस और डीएसटी टीम की ओर से संयुक्त कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जिसमें पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की गई 2 मोटरसाइकिल भी बरामद की है.