भरतपुर. जिले के नदबई थाना इलाके के करिली गांव में आपसी रंजिश को लेकर एक युवक ने अपनी चाची को गोली मार दी. गोली महिला के पैर में जा लगी. जिसे उपचार के लिए जिला आरबीएम अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.
वहीं, घायल महिला के बेटे ने बताया कि किसी पुराने मामले को लेकर गुरुवार को गांव में पुलिसकर्मी आए थे. जिन्होंने विष्णु नाम के युवक के घर का पता पूछा. जिसके बाद परिवार का एक सदस्य विष्णु का घर बताने के लिए पुलिसकर्मियों के साथ चला गया. पुलिसकर्मी विष्णु से पूछताछ के बाद गांव से रवाना हो गए.
पढ़ें- भरतपुर: रास्ते के विवाद में बुजुर्ग व्यक्ति की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या, मामला दर्ज
उसने बताया कि पुलिसकर्मियों के रवाना होते ही विष्णु ने उनके घर आकर पहले गाली गलौच की और उसके बाद उसने हथियार निकालकर गोली चला दी, लेकिन बच्चों को बचाने के लिए उसकी मां बीच मे आ गई और गोली सीधे उसके पैर में जा लगी. फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया और महिला के परिजन महिला को लेकर नदबई के अस्पताल में पहुंचे, लेकिन पैर में गोली फंसी होने की वजह से महिला को जिला आरबीएम अस्पताल में रेफर कर दिया गया है जहां उसका इलाज जारी है.