ETV Bharat / city

डैम में नहाने गए युवक की डूबने से मौत, रक्षाबंधन पर दिल्ली से आया था भरतपुर - youth died while taking bath

भरतपुर में युवक की नहाते समय डैम में डूबने से मौत हो गई. युवक रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के लिए दिल्ली से बहन के ससुराल आया था. हादसे से त्यौहार की खुशियां मातम में बदल गईं.

युवक की डूबने से मौत
युवक की डूबने से मौत
author img

By

Published : Aug 11, 2022, 8:44 PM IST

भरतपुर. रक्षाबंधन पर एक युवक दिल्ली से अपनी बहन की ससुराल भरतपुर पहुंचा था. बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधी उसके बाद वह भांजे के साथ बंध बारैठा में नहाने चला गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में समा गया जिससे उसकी मौत (Young man drown in dam) हो गई. भाई की मौत की सूचना मिली तो उसका बुरा हाल हो गया है. रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं.

गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि बयाना क्षेत्र के गांव दमदमा निवासी भगवान सिंह उर्फ संजीव कुमार जाटव दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. गुरुवार को नौकरी से छुट्टी लेकर भगवान सिंह राखी बंधवाने के लिए अपनी बहन की ससुराल जिले के भवनपुरा आया था. गुरुवार सुबह भगवान सिंह ने अपनी बहन से राखी बंधवाई और उसके बाद भांजे को लेकर नहाने के लिए बंध बारैठा चला गया. बांध में नहाने के दौरान भगवान सिंह गहरे पानी में (youth died while taking bath) चला गया जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें. Two drowned in Sirohi: फोटोग्राफी के चक्कर में गंवाई जान...पानी में डूबने से दो टीचर की मौत

सूचना पाकर गढ़ी बाजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला गया. शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बयाना की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. उधर, भाई की मौत की सूचना सुनते ही बहन के घर में कोहराम मच गया. पूरा गांव शोक में डूब गया.

भरतपुर. रक्षाबंधन पर एक युवक दिल्ली से अपनी बहन की ससुराल भरतपुर पहुंचा था. बहन ने भाई की कलाई पर राखी बांधी उसके बाद वह भांजे के साथ बंध बारैठा में नहाने चला गया. नहाने के दौरान वह गहरे पानी में समा गया जिससे उसकी मौत (Young man drown in dam) हो गई. भाई की मौत की सूचना मिली तो उसका बुरा हाल हो गया है. रक्षाबंधन की खुशियां मातम में बदल गईं.

गढ़ी बाजना थाना प्रभारी महेंद्र शर्मा ने बताया कि बयाना क्षेत्र के गांव दमदमा निवासी भगवान सिंह उर्फ संजीव कुमार जाटव दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था. गुरुवार को नौकरी से छुट्टी लेकर भगवान सिंह राखी बंधवाने के लिए अपनी बहन की ससुराल जिले के भवनपुरा आया था. गुरुवार सुबह भगवान सिंह ने अपनी बहन से राखी बंधवाई और उसके बाद भांजे को लेकर नहाने के लिए बंध बारैठा चला गया. बांध में नहाने के दौरान भगवान सिंह गहरे पानी में (youth died while taking bath) चला गया जिससे उसकी मौत हो गई.

पढ़ें. Two drowned in Sirohi: फोटोग्राफी के चक्कर में गंवाई जान...पानी में डूबने से दो टीचर की मौत

सूचना पाकर गढ़ी बाजना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद मृतक के शव को बाहर निकाला गया. शव का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बयाना की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. उधर, भाई की मौत की सूचना सुनते ही बहन के घर में कोहराम मच गया. पूरा गांव शोक में डूब गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.