भरतपुर. भरतपुर में एक 25 साल के युवक ने मानसिक बीमारी से तंग आकर जिले के सुजान गंगा नहर में कूद कर आत्महत्या कर लिया. मृतक की शिनाख्त बलराम निवासी बासन गेट के रूप में हुई है. बलराम मानसिक रूप से बीमार था और शनिवार दोपहर से घर से गायब था.
जिसके बाद परिजनों ने चौबुर्जा चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज भी करवाई थी, लेकिन स्थानीय लोगों को शनिवार देर रात बलराम का शव नहर में तैरता हुआ दिखाई दिया. स्थानीय लोगों की ओर से पुलिस को घटना की सूचना दी गई. जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकलवाया और जिला आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
पढ़ेंः लॉकडाउन का असर: पशु चारा सस्ता होने के बावजूद नहीं मिल रहे दूध के खरीदार, पशुपालकों की बढ़ी परेशानी
पुलिस ने बताया कि बलराम शनिवार दोपहर से घर से गायब था, जिसके बाद उसके परिजन चौबुर्जा चौकी पहुंचे. बलराम की साइकिल नहर के पास खड़ी थी, जिस पर बलराम के परिजनों ने आशंका जताई कि उनका लड़का नहर में कूद गया है. जिसके बाद नहर में उसकी तलाश की गई, लेकिन काफी ढूंढने के बाद भी बलराम का कोई पता नहीं लगा, लेकिन शनिवार रात उसका शव पानी में फूल कर ऊपर आया तब स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी और शव को नहर से बाहर निकलवाया गया. रविवार सुबह उसके शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है.
बलराम के परिजनों ने बताया कि बलराम करीब 3 साल से मानसिक रूप से बीमार था और उसका इलाज जयपुर में चल रहा था, लेकिन लॉकडाउन के चलते उसके परिजन उसे दिखाने के लिए जयपुर नहीं जा पाए. जिससे उसकी तबियत ज्यादा बिगड़ती चली गई. इसी बीच शनिवार को वह घर से साइकिल लेकर निकला, लेकिन वापस घर नहीं पहुंचा. जिसके बाद उन्होंने चौबुर्जा चौकी में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई.