ETV Bharat / city

भरतपुर: अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस पर नर्सिंगकर्मियों पर की पुष्पवर्षा, दुपट्टा ओढाकर किया सम्मान

भरतपुर के आरबीएम अस्पताल में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर समाजसेवियों ने नर्सिंग कर्मियों पर पुष्पवर्षा किया और दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया. साथ ही कोरोना काल में निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए आभार जताया.

author img

By

Published : May 12, 2020, 6:50 PM IST

bharatpur news, भरतपुर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स दिवस, Wreath on nursing workers in bharatpur
नर्सिंग कर्मियों पर की पुष्पवर्षा

भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर नर्सिंग कर्मियों ने लेडी विथ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम के दौरान सभी कोरोना वॉरियर्स को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवदीप सैनी ने प्रशस्ति पत्र दिया. साथ ही समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर और दुपट्टा ओढाकर उन्हें सम्मानित किया.

इस मौके पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में सभी नर्सेज की जिम्मेदारी समाज के प्रति बढ़ गयी है. जिस प्रकार फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने मरीजों की सेवा की उसी तरह सभी नर्सिंगकर्मी भी महामारी के समय में मरीजों की सेवा कर समाज से इस महामारी को दूर भगाने में जुटे हुए हैं.

ये पढ़ें: विश्व नर्स दिवस स्पेशल: फर्ज और जूनून की ऐसी ही कहानियों के आगे कोरोना की क्या बिसात

प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरभान सिंह ने सभी नर्सों को इस वैश्विक महामारी के दौरान और अधिक जोश के साथ एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं आर्थिक सलाहकार हरिओम बंसल ने सभी नर्सिंग कर्मियों पर पुष्प वर्षा की और सभी को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही इस महामारी के दौर में मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए नर्सिंग कर्मियों का आभार जताया.

ये पढ़ें: भरतपुर: पैरों में छाले, उंगली भी कटी, लेकिन फिर भी मजदूरों के सिर पर सवार है घर जाने का जुनून

गौरतलब है कि नर्सिंग कर्मी चिकित्सा विभाग की रीड होते हैं. डॉक्टर के साथ ही नर्सिंग कर्मियों की भी उपचार व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मरीज को स्वस्थ करने में नर्सिंग कर्मी बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में 12 मई का दिन 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' के रूप में दुनिया के तमाम नर्सिंगकर्मियों को समर्पित है.

भरतपुर. संभाग के सबसे बड़े आरबीएम जिला अस्पताल में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर नर्सिंग कर्मियों ने लेडी विथ फ्लोरेंस नाइटिंगेल की तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. कार्यक्रम के दौरान सभी कोरोना वॉरियर्स को चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नवदीप सैनी ने प्रशस्ति पत्र दिया. साथ ही समाजसेवियों ने पुष्प वर्षा कर और दुपट्टा ओढाकर उन्हें सम्मानित किया.

इस मौके पर राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष रविंद्र पाल सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी में सभी नर्सेज की जिम्मेदारी समाज के प्रति बढ़ गयी है. जिस प्रकार फ्लोरेंस नाइटिंगेल ने मरीजों की सेवा की उसी तरह सभी नर्सिंगकर्मी भी महामारी के समय में मरीजों की सेवा कर समाज से इस महामारी को दूर भगाने में जुटे हुए हैं.

ये पढ़ें: विश्व नर्स दिवस स्पेशल: फर्ज और जूनून की ऐसी ही कहानियों के आगे कोरोना की क्या बिसात

प्रदेश के वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरभान सिंह ने सभी नर्सों को इस वैश्विक महामारी के दौरान और अधिक जोश के साथ एकजुट होकर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया. वहीं आर्थिक सलाहकार हरिओम बंसल ने सभी नर्सिंग कर्मियों पर पुष्प वर्षा की और सभी को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया. साथ ही इस महामारी के दौर में मरीजों की निस्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए नर्सिंग कर्मियों का आभार जताया.

ये पढ़ें: भरतपुर: पैरों में छाले, उंगली भी कटी, लेकिन फिर भी मजदूरों के सिर पर सवार है घर जाने का जुनून

गौरतलब है कि नर्सिंग कर्मी चिकित्सा विभाग की रीड होते हैं. डॉक्टर के साथ ही नर्सिंग कर्मियों की भी उपचार व्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका होती है. मरीज को स्वस्थ करने में नर्सिंग कर्मी बहुत अहम भूमिका निभाते हैं. ऐसे में 12 मई का दिन 'अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस' के रूप में दुनिया के तमाम नर्सिंगकर्मियों को समर्पित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.