भरतपुर. शहर में स्थित वार्ड नंबर- 54 में शराब के ठेके के विरोध में मडरपुर रोड को मंगलवार को कुछ महिलाओं ने जाम कर दिया. महिलाओं ने सड़क पर पेड़ डालकर रोड को जाम किया. इस दौरान कई राहगीरों से महिलाओं की झड़प भी हुई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं के साथ काफी समझाइश की, लेकिन महिलाओं ने रास्ता नहीं खोला. महिला शराब की दुकान को बंद करवाने की जिद्द पर अड़ी रही. महिलाओं के विरोध के सामने पुलिस को भी वापस जाना पड़ा. महिलाओं का आरोप है, शराब की दुकान पर शराबी उत्पात मचाते हैं, जिसके कारण वह अपने घर से बाहर नहीं निकल पातीं. इसके अलावा शराबी, शराब पीकर सड़कों के किनारे पड़े रहते हैं और रास्ते से आने-जाने वाली महिलाओं के साथ छेड़खानी करते है. आसपास की महिलाएं शराब की दुकान के पास सब्जियों सहित कई तरह की दुकान भी लगाती हैं. शराब की दुकान खुल जाने के बाद उनका व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो जाएगा और वार्ड नंबर- 54 में पहली बार शराब की दुकान खोली जा रही है. कुछ साल पहले भी वार्ड नंबर- 54 में शराब की दुकान खोली गई थी. लेकिन विरोध के चलते वह बंद कर दी गई.
यह भी पढ़ें: अजमेर: शराब की दुकान खुलने का क्षेत्र की महिलाओं ने जताया विरोध
ऐसे में जब मंगलवार को ठेके मालिक से ठेके को बंद करने की बात कही तो वह महिलाओं को धमकाने लगा और सभी महिलाओं को धमकी देकर चला गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया, सूचना मिली थी कि कुछ महिलाओं ने ठेके को नहीं खुलने देने के विरोध में महिलाओं ने रोड जाम किया हुआ है. मौके पर पहुंच कर महिलाओं से काफी समझाइश की, लेकिन महिलाओं ने रोड नहीं खोला.