भरतपुर. मुख्य डाकघर से आज एक महिला ने एक लाख रुपए पार कर दिए. ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित व्यक्ति दिनेश चंद शर्मा मुख्य डाकघर में एजेंट का काम करता है. जैसे ही दिनेश चंद शर्मा एक व्यक्ति से मिलने के लिए जाते हैं. वैसे ही पोस्ट ऑफिस में घात लागए महिला दिनेश चंद के बैग के पास जाती है और एक लाख रुपए निकाल कर फरार हो जाती है. पीड़ित व्यक्ति ने कोतवाली थाने में घटना का मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार आरोपी महिलाओं की तलाश में जुट गई है.
दिनेश चंद शर्मा ने बताया कि आज कुछ लोगों पोस्टऑफिस में पैसे जमा करवाने के लिए पैसे देकर गए थे, जो कि 2 लाख 94 हजार रुपए उन्होंने अपने बैग में रख लिए. इतने में उनका एक परिचित व्यक्ति पोस्ट ऑफिस में आया, जिससे मिलने के लिए वह गए, तभी पोस्टऑफिस में मौजूद एक महिला उनकी कुर्सी पर बैठ गई और शॉल की आड़ में उसने बैग से एक लाख रुपए निकाल लिए.
यह भी पढ़ें- जलाई गई दुष्कर्म पीड़िता की हालत नाजुक, जयपुर रेफर
जैसे ही पीड़ित दिनेश को शक हुआ तो उन्होंने महिलाओं को ढूंढने की कोशिश की, लेकिन वह जब तक फरार हो गई थी. जब सीसीटीवी देखा गया तो पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. फिलहाल दिनेश चंद शर्मा ने कोतवाली थाने में घटना का मामला दर्ज करवा दिया है. वहीं पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपी महिलाओं की तलाश कर रही है.