ETV Bharat / city

मैं मेरे पति से बहुत प्यार करती हूं, आई लव यू दीपक जी...और भरतपुर में फांसी से झूल गई विवाहिता - Bharatpur Woman Suicide Note Found

अपने पति से बेइंतहा प्यार करने वाली विवाहिता आरती सिंह ने सुसाइड नोट (Woman died by suicide In Bharatpur) छोड़ा है. इसमें अपनी मौत का जिम्मेदार ननद को बताया है. महिला की शादी मथुरा में हुई थी और उसने अपने पीहर में फांसी लगाई.

Woman died by suicide In Bharatpur
भरतपुर में फांसी से झूल गई विवाहिता
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 9:49 AM IST

भरतपुर. मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी ननद सोना, ओमप्रकाश हैं. मैं मेरे पति से बहुत प्यार करती हूं और मरने के बाद भी करती रहूंगी आई लव यू दीपक जी. ये पत्र लिखकर विवाहिता फांसी के फंदे से झूल गई. सेवर थाना क्षेत्र के गुंडवा गांव में अपने माता पिता के पास डेढ़ माह से रह रही विवाहिता आरती ने अपनी ननद और ससुराली जनों से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली( Woman died by suicide In Bharatpur). आरती ने मरने से पहले एक पत्र भी लिखा है (Bharatpur Woman Suicide Note Found) जिसमें उसने अपने पति को पूरी तरह से बेकसूर बताया. अब मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

एक साल पहले हुई थी शादी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेवर के गांव गुंडवा निवासी आरती सिंह (21) की शादी दीपक पुत्र जगदीश निवासी सूरज कुंड छाता जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के साथ 30 अप्रैल 2021 को हुई (Bharatpur Woman married To UP Man Commits Suicide) थी. शादी के कुछ दिन बाद आरती के बीमार होने पर ससुरालीजनों ने उसका उपचार नहीं कराया और परेशान करने लगे. इस साल होली से कुछ दिन पहले आरती को परेशान करने पर उसके पिता उसके ससुराल पहुंचे. ससुरालीजन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और पिता अपनी बेटी आरती को साथ लेकर गुंडवा आ गया. तभी से आरती पीहर में ही रह रही थी. इस कारण आरती तनाव में रहती थी. इस बीच पिता ने उसका इलाज भी कराया था.

भरतपुर में फांसी से झूल गई विवाहिता

झूल गई फंदे से: सोमवार दोपहर करीब 12.20 बजे परिजन व अन्य ने कमरे में जाकर देखा तो आरती पंखे से लटकी हुई थी. इसकी सूचना सेवर थाना पुलिस को दी गई. एसएचओ अरुण चौधरी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम बुलाकर जांच कराई गई. इसके बाद मृतका के शव का मंगलवार को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.परिजनों के परिवाद के बाद ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- मानव सेवा का अनूठा संकल्प: अपना घर आश्रम की 50 शाखाओं में 8800 से अधिक प्रभुजनों को देंगे श्रेष्ठतम चिकित्सा और सुविधा

ये लिखा सुसाइड नोट में: आरती ने मरने से पहले एक पत्र लिखा. लिखा- मुझे मरने पर मजबूर मेरी ननद ने किया. मेरी और मेरे पति की लड़ाई करा दी और मुझे ससुराल से भगा दिया. मुझे और घर वालों को गालियां दी. मेरी सब चीज, कपड़े छीन लिए. फोन पर धमकी दी कि अब तुझको ससुराल नहीं आने दूंगी. इसमें मेरे पति का कोई दोष नहीं है. उसने तो बहन के कहने पर मुझसे झगड़ा किया. मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी ननद सोना और ओमप्रकाश हैं. मुझसे कोई गलती हुई है तो माफी कर देना. मैं मेरी पति से बहुत प्यार करती हूं और मरने के बाद भी करती रहूंगी. आई लव यू दीपकजी.

सिर्फ 26 किलो वजन रह गया: मृतका आरती के पिता गजेंद्र ने बताया कि ससुराल में आरती बहुत बीमार रहती थी. उसका उपचार नहीं कराया जाता था। हालात ये थे कि उसके शरीर का वजन घटकर सिर्फ 26 किलो रह गया. उसके बाद उसको पीहर लाकर उपचार कराया गया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गई थी लेकिन रविवार शाम को ससुराल पक्ष की तरफ से आरती के पास फोन आया और उसे पता नहीं क्या धमकी दी. उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

भरतपुर. मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी ननद सोना, ओमप्रकाश हैं. मैं मेरे पति से बहुत प्यार करती हूं और मरने के बाद भी करती रहूंगी आई लव यू दीपक जी. ये पत्र लिखकर विवाहिता फांसी के फंदे से झूल गई. सेवर थाना क्षेत्र के गुंडवा गांव में अपने माता पिता के पास डेढ़ माह से रह रही विवाहिता आरती ने अपनी ननद और ससुराली जनों से परेशान होकर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली( Woman died by suicide In Bharatpur). आरती ने मरने से पहले एक पत्र भी लिखा है (Bharatpur Woman Suicide Note Found) जिसमें उसने अपने पति को पूरी तरह से बेकसूर बताया. अब मृतक के पिता ने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कराया है.

एक साल पहले हुई थी शादी: पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेवर के गांव गुंडवा निवासी आरती सिंह (21) की शादी दीपक पुत्र जगदीश निवासी सूरज कुंड छाता जिला मथुरा (उत्तर प्रदेश) के साथ 30 अप्रैल 2021 को हुई (Bharatpur Woman married To UP Man Commits Suicide) थी. शादी के कुछ दिन बाद आरती के बीमार होने पर ससुरालीजनों ने उसका उपचार नहीं कराया और परेशान करने लगे. इस साल होली से कुछ दिन पहले आरती को परेशान करने पर उसके पिता उसके ससुराल पहुंचे. ससुरालीजन को समझाने की कोशिश की, लेकिन वो नहीं माने और पिता अपनी बेटी आरती को साथ लेकर गुंडवा आ गया. तभी से आरती पीहर में ही रह रही थी. इस कारण आरती तनाव में रहती थी. इस बीच पिता ने उसका इलाज भी कराया था.

भरतपुर में फांसी से झूल गई विवाहिता

झूल गई फंदे से: सोमवार दोपहर करीब 12.20 बजे परिजन व अन्य ने कमरे में जाकर देखा तो आरती पंखे से लटकी हुई थी. इसकी सूचना सेवर थाना पुलिस को दी गई. एसएचओ अरुण चौधरी मौके पर पहुंचे और एफएसएल की टीम बुलाकर जांच कराई गई. इसके बाद मृतका के शव का मंगलवार को आरबीएम अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा.परिजनों के परिवाद के बाद ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज के लिए हत्या का मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- मानव सेवा का अनूठा संकल्प: अपना घर आश्रम की 50 शाखाओं में 8800 से अधिक प्रभुजनों को देंगे श्रेष्ठतम चिकित्सा और सुविधा

ये लिखा सुसाइड नोट में: आरती ने मरने से पहले एक पत्र लिखा. लिखा- मुझे मरने पर मजबूर मेरी ननद ने किया. मेरी और मेरे पति की लड़ाई करा दी और मुझे ससुराल से भगा दिया. मुझे और घर वालों को गालियां दी. मेरी सब चीज, कपड़े छीन लिए. फोन पर धमकी दी कि अब तुझको ससुराल नहीं आने दूंगी. इसमें मेरे पति का कोई दोष नहीं है. उसने तो बहन के कहने पर मुझसे झगड़ा किया. मेरी मौत के जिम्मेदार मेरी ननद सोना और ओमप्रकाश हैं. मुझसे कोई गलती हुई है तो माफी कर देना. मैं मेरी पति से बहुत प्यार करती हूं और मरने के बाद भी करती रहूंगी. आई लव यू दीपकजी.

सिर्फ 26 किलो वजन रह गया: मृतका आरती के पिता गजेंद्र ने बताया कि ससुराल में आरती बहुत बीमार रहती थी. उसका उपचार नहीं कराया जाता था। हालात ये थे कि उसके शरीर का वजन घटकर सिर्फ 26 किलो रह गया. उसके बाद उसको पीहर लाकर उपचार कराया गया और अब वह पूरी तरह से स्वस्थ हो गई थी लेकिन रविवार शाम को ससुराल पक्ष की तरफ से आरती के पास फोन आया और उसे पता नहीं क्या धमकी दी. उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.