भरतपुर. जिले में शुक्रवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में रोडवेज बस और कैंट्रा ने दो लोगों की जान ले ली. दोनों हादसों में बाइक सवार एक महिला समेत दो की मौत हो गई. पुलिस ने रोडवेज बस और कैंट्रा को जब्त कर लिया है, जबकि आरोपी चालक मौके से फरार हो गए.
गमी में जा रही महिला को मिली मौत
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला निवासी संजू नाम की महिला अपने परिजन प्रदीप के साथ बाइक पर सवार होकर भरतपुर जिले के कुम्हेर में एक रिश्तेदार के घर गमी में शामिल होने जा रही थी. मथुरा रोड स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पीछे से आ रही कैंट्रा ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में महिला बाइक से उछलकर कैंट्रा के पहिए के नीचे आ गई. घटना में महिला की दर्दनाक मौत हो गई. पुलिस ने शव का आरबीएम जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने कैंट्रा को जप्त कर लिया है, आरोपी चालक मौके से भाग गया.
पढ़ें: राजसमंद में भीषण सड़क हादसा, एक के बाद एक भिड़े 6 वाहन , 3 की मौत...12 घायल
काल बनी बस
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को कुम्हेर तहसील क्षेत्र बौरई निवासी ओमप्रकाश पुत्र जगदीश बाइक पर सवार होकर बौरई से भरतपुर की तरफ आ रहा था. इसी दौरान बौरई तिराहे पर पीछे की तरफ से आई रोडवेज बस ने उसकीबाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार ओम प्रकाश सड़क पर गिर गया और मौत हो गई. दुर्घटना के तुरंत बाद बस चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को जब्त कर लिया.
जबकि घायल को आरबीएम जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों घटनाओं के मृतकों का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिए.