ETV Bharat / city

ठगों को पकड़ कर ला रही पुलिस पर हमला, तीन गिरफ्तार...7 मोबाइल और 11 ATM कार्ड समेत नकदी बरामद - भरतपुर में ठगी

भरतपुर के भूतका में ओएलएक्स पर ठगी करने के तीन आरोपियों को पकड़ कर ला रही पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव और हमला कर दिया. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तीनों आरोपियों को पकड़ा और नगर थाना लेकर पहुंची.

bharatpur news,  भरतपुर में ओएलएक्स ठगी,  भरतपुर की खबर,  rajasthan news,  etvbharat news,  rajasthan hindi news,  भरतपुर में ठगी,  police in bharatpur
तीन आरोपी गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 1, 2020, 1:20 PM IST

भरतपुर. जिले की नगर थाना क्षेत्र के भूतका में ओएलएक्स पर ठगी करने के तीन आरोपियों को पकड़ कर ला रही पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव और हमला कर दिया. पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जबकि पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तीनों आरोपियों को पकड़ा और नगर थाना लेकर पहुंची. वहीं, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

नगर थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि सोमवार रात को गश्त के दौरान सीकरी थाना प्रभारी सुनील कुमार मय जाब्ते के गांव मूडिया में ढबावली के रास्ते पर मिले. यहां से दोनों थाना प्रभारी ठगी के मामले में कार्रवाई करने के लिए ईशनाका के मौलवी के पास पहुंचे.

पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजस्थान कांग्रेस ने स्थगित किया फीडबैक कार्यक्रम

जहां भूतका से पहले पुलिया के पास में 3 व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन ठगी करने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीन संदिग्ध मोबाइल पर काम कर रहे थे. पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगे, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा.

तीनों आरोपियों को थाने लाते समय भूतका के पास तिराहे पर करीब 20-25 महिला और पुरुषों ने पुलिस गाड़ी को रुकवा दिया और पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया. ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया. इस दौरान हमले में कांस्टेबल रवि कुमार के हाथ पर चोट आई और वह घायल हो गयए. पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. बाद में पुलिस बड़ी मुश्किल से मौके से निकलकर थाने पहुंची और घायल कांस्टेबल को अस्पताल भिजवाया.

पढ़ेंः राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का शोक, सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित

ठगों में दो विद्यार्थी...

गिरफ्तार किए गए तीन में से दो आरोपी कॉलेज के स्टूडेंट हैं और अब तक करीब 100 से अधिक ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने 7 मोबाइल 11 एटीएम कार्ड समेत नकदी बरामद की है. वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि मेवात क्षेत्र में कई गांव में लोग ओएलएक्स पर ऑनलाइन ठगी कर रुपए ऐंठते हैं. ऑनलाइन सस्ते में वाहन और सामान बेचने का लालच देकर यह लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.

भरतपुर. जिले की नगर थाना क्षेत्र के भूतका में ओएलएक्स पर ठगी करने के तीन आरोपियों को पकड़ कर ला रही पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव और हमला कर दिया. पथराव में एक पुलिसकर्मी घायल हो गया. जबकि पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. जिसके बाद पुलिस ने बड़ी मुश्किल से तीनों आरोपियों को पकड़ा और नगर थाना लेकर पहुंची. वहीं, घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस पर ग्रामीणों ने किया हमला

नगर थाना प्रभारी हरिनारायण मीणा ने बताया कि सोमवार रात को गश्त के दौरान सीकरी थाना प्रभारी सुनील कुमार मय जाब्ते के गांव मूडिया में ढबावली के रास्ते पर मिले. यहां से दोनों थाना प्रभारी ठगी के मामले में कार्रवाई करने के लिए ईशनाका के मौलवी के पास पहुंचे.

पढ़ेंः पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर राजस्थान कांग्रेस ने स्थगित किया फीडबैक कार्यक्रम

जहां भूतका से पहले पुलिया के पास में 3 व्यक्तियों द्वारा ऑनलाइन ठगी करने की सूचना मिली. पुलिस मौके पर पहुंची जहां तीन संदिग्ध मोबाइल पर काम कर रहे थे. पुलिस को देखकर संदिग्ध भागने लगे, जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को धर दबोचा.

तीनों आरोपियों को थाने लाते समय भूतका के पास तिराहे पर करीब 20-25 महिला और पुरुषों ने पुलिस गाड़ी को रुकवा दिया और पुलिस पर लाठी-डंडों से हमला कर पथराव कर दिया. ग्रामीणों ने पकड़े गए आरोपियों को छुड़ाने का प्रयास किया. इस दौरान हमले में कांस्टेबल रवि कुमार के हाथ पर चोट आई और वह घायल हो गयए. पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. बाद में पुलिस बड़ी मुश्किल से मौके से निकलकर थाने पहुंची और घायल कांस्टेबल को अस्पताल भिजवाया.

पढ़ेंः राजस्थान में पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर 7 दिन का शोक, सरकारी कार्यालयों में 1 दिन का अवकाश घोषित

ठगों में दो विद्यार्थी...

गिरफ्तार किए गए तीन में से दो आरोपी कॉलेज के स्टूडेंट हैं और अब तक करीब 100 से अधिक ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे चुके हैं. पकड़े गए तीनों आरोपियों से पुलिस ने 7 मोबाइल 11 एटीएम कार्ड समेत नकदी बरामद की है. वहीं तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि मेवात क्षेत्र में कई गांव में लोग ओएलएक्स पर ऑनलाइन ठगी कर रुपए ऐंठते हैं. ऑनलाइन सस्ते में वाहन और सामान बेचने का लालच देकर यह लोगों को अपना शिकार बनाते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.