भरतपुर. राजस्थान भाजपा गुटबाजी से जुझ रही है. मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर कई नाम सामने आ रहे है. भरतपुर के पूर्व विधायक और वसुंधरा राजे के करीबी विजय बंसल ने आज मंगलवार को बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राजस्थान में बीजेपी वसुंधरा राजे के नेतृत्व में ही सरकार बना सकती है. बीजेपी में कोई भी ऐसा चेहरा नहीं है जो अपने दम पर राजस्थान में सरकार बना सके.
पढ़ें: मरू महोत्सव से दौरे का आगाज करेंगे माकन, किसान सम्मेलनों के जरिए फूंकेंगे उपचुनाव का बिगुल
8 मार्च को वसुंधरा राजे का जन्मदिन है. विजय बंसल ने कहा कि राजे अपना जन्मदिन भरतपुर में मनाएंगी और यहां से ही राजनीतिक यात्रा की शुरुआत भी करेंगी. बंसल ने कहा कि वसुंधरा राजे गोवर्धन बाबा के दर्शनों के लिए भी जाएंगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार में जब वसुंधरा राजे ने गोवर्धन मंदिर के दर्शन किए थे तो उन्होंने ब्रज की 84 कोस परिक्रमा के लिए 200 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे. जिसके बाद पूरी परिक्रमा का जीर्णोद्धार किया गया है. उसका भी पूर्व मुख्यमंत्री अवलोकन करेंगी.
बंसल ने कहा कि राजे के दौरे को लेकर भरतपुर की जनता में काफी उत्साह है. 70 साल के कार्यकाल में कांग्रेस ने भरतपुर के विकास के लिए कोई कदम नहीं उठाया. लेकिन अपने 2 बार के मुख्यमंत्री काल में वसुंधरा राजे ने भरतपुर में विकास के कई काम करवाए. उन्होंने कहा कि अगली सरकार राजस्थान में वसुंधरा राजे के नेतृत्व में बनेगी. जिसके बाद भरतपुर में बचे हुए विकास कार्य पूरे किए जाएंगे.