भरतपुर. जिले के नदबई क्षेत्र के गांव करही में रविवार सुबह तीन अज्ञात बाइक सवारों ने पूर्व महिला सरपंच का पति पर फायरिंग कर जानलेवा हमला कर दिया. मॉर्निंग वॉक करने जा रहा पूर्व महिला सरपंच का पति हमले में बाल-बाल बच गया. वहीं हमलावर मौके से फायरिंग कर फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार करही निवासी पूर्व महिला सरपंच का पति भरत सिंह सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक करने जा रहा था. इसी दौरान तीन अज्ञात बाइक सवार आए और भरत सिंह पर फायरिंग कर दी. फायरिंग में भरत सिंह बाल-बाल बच गया.
वहीं अज्ञात हमलावर फायरिंग कर मौके से फरार हो गए. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया है. सूचना पाकर मौके पर लखनपुर थाना पुलिस पहुंची और पूरी घटना की पड़ताल की. घटनास्थल से कट्टा के दो खाली कारतूस बरामद किए हैं। अभी तक हमलावरों के पता नहीं चल पाया है.