ETV Bharat / city

भरतपुर : बयाना में बेकाबू ट्रक ने साइकिल सवार को रौंदा, मौत - High speed truck havoc

भरतपुर में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार 16 वर्षीय किशोर को रौंद डाला. दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक ने किशोर को रौंदा, Truck crushed teenager
ट्रक ने किशोर को रौंदा
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 1:49 PM IST

भरतपुर. बयाना कस्बे के ब्रह्मबाद रोड स्थित रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार 16 वर्षीय किशोर को रौंद दिया. दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने रेलवे फाटक के पास रास्ता जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर समझाइश कर जाम खुलवाया. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह बयाना पुलिस थाने पहुंचे.

ट्रक ने किशोर को रौंदा

जानकारी के अनुसार सिंघान खेड़ा निवासी किशोर विशाल सोमवार शाम साइकिल से अपने नाना से मिलने आया था, लेकिन इसी दौरान निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को रौंद दिया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन 2 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त किया. किशोर की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रेलवे फाटक के पास रास्ता जाम कर दिया. जिसके चलते करीब 1 घंटे तक रास्ता जाम रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया.

पढ़ेंः बीजेपी में बगावत: बागी कार्यकर्ताओं ने भरा निर्दलीय पर्चा, पार्टी प्रत्याशियों की बढ़ी परेशानी

वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज परिजन और ग्रामीण मंगलवार सुबह बयाना थाना पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि दुर्घटना की सूचना मिलने के 2 घंटे बाद ही पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. मंगलवार सुबह भी देर तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई.

भरतपुर. बयाना कस्बे के ब्रह्मबाद रोड स्थित रेलवे फाटक पर निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने साइकिल सवार 16 वर्षीय किशोर को रौंद दिया. दुर्घटना में किशोर की मौके पर ही मौत हो गई. गुस्साए परिजनों ने रेलवे फाटक के पास रास्ता जाम कर दिया. जिसके बाद मौके पर पुलिस अधिकारियों ने पहुंच कर समझाइश कर जाम खुलवाया. पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज परिजन और ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह बयाना पुलिस थाने पहुंचे.

ट्रक ने किशोर को रौंदा

जानकारी के अनुसार सिंघान खेड़ा निवासी किशोर विशाल सोमवार शाम साइकिल से अपने नाना से मिलने आया था, लेकिन इसी दौरान निर्माणाधीन ओवरब्रिज के पास अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक ने किशोर को रौंद दिया. घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ कर पुलिस को सूचना दी, लेकिन 2 घंटे तक पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.

बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए बयाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर ट्रक को जब्त किया. किशोर की मौत से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने रेलवे फाटक के पास रास्ता जाम कर दिया. जिसके चलते करीब 1 घंटे तक रास्ता जाम रहा और सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई. सूचना पाकर मौके पर पुलिस अधिकारी पहुंचे और परिजनों से समझाइश कर रास्ता खुलवाया.

पढ़ेंः बीजेपी में बगावत: बागी कार्यकर्ताओं ने भरा निर्दलीय पर्चा, पार्टी प्रत्याशियों की बढ़ी परेशानी

वहीं, पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज परिजन और ग्रामीण मंगलवार सुबह बयाना थाना पहुंचे. ग्रामीणों का कहना था कि दुर्घटना की सूचना मिलने के 2 घंटे बाद ही पुलिस मौके पर नहीं पहुंची थी. मंगलवार सुबह भी देर तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू नहीं हो पाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.