भरतपुर. बारहमासी गांव के दो कलयुगी बेटों ने मां का सिर पत्थर से कुचल दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक बिट्टी अपने पति मोहर सिंह की दूसरी पत्नी थी. पहली पत्नी का देहांत हो गया, जिसके 3 बच्चे थे. महिला बिट्टी का सौतेला बेटा गब्बर आए दिन झगड़ा करता था, जिससे बिट्टी का सगा बेटा आकाश तनाव में रहता था.
क्या विवाद हुआ?
18 मई की शाम को सौतेला बेटा गब्बर अपनी सौतेली मां-बेटी से झगड़ा करने लगा. सगे बेटे आकाश ने अपनी मां को बचाया तो सौतेले भाई गब्बर ने आकाश के साथ ही मारपीट कर दी. जिससे महिला कुएं में कूदने की धमकी देने लगी. इससे सगे बेटे आकाश ने अपनी मां के सिर पर पत्थर दे मारा और गांव से फरार हो गया. उधर सौतेला बेटा गब्बर और पति मोहर सिंह घायल बिट्टी को अस्पताल ले गए. चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका के धौलपुर के निहाल गंज निवासी भतीजे मुन्नालाल ने थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया.
यह भी पढ़ें: महिला अपने 2 मासूम बच्चों संग टांके में कूदकर दी जान
गिरफ्त में दोनों आरोपी
केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने शुक्रवार को दोनों आरोपी बेटों गब्बर पुत्र मोहर सिंह और आकाश पुत्र मोहर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों को शनिवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा.