भरतपुर. शहर की जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी (Housing Board Colony) में गुरुवार सुबह बीईएसएल कंपनी (Bharatpur Electricity Services Limited) की लापरवाही के चलते दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए. यहां के एक पार्क में लगे ट्रांसफार्मर से दोनों बच्चों को करंट (Transformer current) लगा. झुलसी हालत में दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
वार्ड पार्षद दीपक मुद्गल ने बताया कि गुरुवार सुबह जवाहर नगर हाउसिंग बोर्ड के पार्क में दो बच्चे खेल रहे थे. खेलते-खेलते वे पार्क में रखे बिजली के ट्रांसफार्मर के नजदीक पहुंच गए. इस दौरान 12 साल के अनुराग पुत्र श्याम सुंदर का सिर ट्रांसफार्मर से छू गया. इसके साथ ही ट्रांसफार्मर से धमाके के साथ चिंगारियां निकलने लगीं. अनुराग व उसके पास खड़े दूसरे बच्चे मोहित पुत्र योगेश को अपनी चपेट में ले लिया. घटना में अनुराग व मोहित गंभीर रूप से झुलस गए.
पढ़ें: Fraud Cases : एक ने फ्रेंचाइजी के नाम पर तो दूसरे ने मकान किराए के नाम पर ठगे लाखों
पार्क के पास ही रहने वाले पार्षद ने धमाके की आवाज सुनी और दौड़कर पार्क में पहुंचे. उन्होंने पहले 108 एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन जब एंबुलेंस नहीं आई, तो दोनों बच्चों को अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां उनका उपचार चल रहा है. पार्षद ने बताया कि पार्क के आसपास दीवार से सटकर तीन ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं. इन्हें हटाने के लिए कई बार बीईएसएल कंपनी को कहा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. आखिरकार ये हादसा हो गया.