भरतपुर. आरबीएम अस्पताल में जल्द ही ब्लैक फंगस का इलाज शुरू होगा. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्यमंत्री डाॅ. सुभाष गर्ग ने बताया कि उपचार के लिए अस्पताल में पर्याप्त उपकरण एवं संसाधन मौजूद हैं. एमआरआई की व्यवस्था निजी क्षेत्र से कराई जाएगी.
पढ़ें- अजमेर के JLN अस्पताल में गंभीर कोरोना से पीड़ित गर्भवती ने दिया स्वस्थ बच्चे को जन्म
डाॅ. गर्ग ने बताया कि ब्लैक फंगस के इलाज के लिए आरबीएम चिकित्सालय में 20 बेड का एक वार्ड बना दिया गया है. इस बीमारी के इलाज के लिए पर्याप्त संख्या में चिकित्सकों की टीम मौजूद है और हिस्टो पैथोलोज ऑफ नैजल बायस्पों भी शुरू करा दी जाएगी. डॉ. सुभाष गर्ग ने बताया कि इस बीमारी में काम आने वाली दवाइयों एवं इन्जेक्शनों की उपलब्धता के लिए राज्य स्तर पर वार्ता जारी है. ब्लैक फंगस का भरतपुर में इलाज शुरू होने के बाद रोगियों को जयपुर या अन्य स्थानों पर नहीं जाना पड़ेगा.
1400 दवाइयों के पैकेट्स बांटे
जिले की पंचायत समिति सेवर के सहयोग से रविवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के 17 गांवों में खांसी, जुकाम एवं बुखार से पीड़ित रोगियों को निशुल्क 1400 दवाइयों के पैकेट वितरित किए गए. रविवार को भरतपुर विधानसभा क्षेत्र के जाटौली घना, बरसों, गोपाल नगला, बहनेरा, घसौला, सुनारी, नगला बरताई, नगला भगत, खैमरा कला, खैमरा खुर्द, जट्टा नगला, बांसी बिरहना, मालोनी, नगला पूठिया, नगला खुशियाल, भीरीगंज व नगला अभयराम गांवों में दवाइयों के पैकेट्स के वितरित किए गए.