कामां (भरतपुर). मेवात क्षेत्र में कच्छाधारी गिरोह की दहशत के चलते ग्रामीणों ने एक मंदबुद्धि युवक की पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंची. युवक को थाने ले जाकर पूछताछ की. युवक को अपना घर आश्रम के पदाधिकारियों को बुलाकर आश्रम भेजवा दिया गया.
थानाधिकारी बिनोद सामरिया ने बताया कि कामां क्षेत्र के गांव लेहसर में ग्रामीणों को एक व्यक्ति पर शक हुआ. उसे कच्छाधारी गिरोह का सदस्य समझकर पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर कामां थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और युवक को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाने ले गई.
पढ़ें: राजनाथ की पाक को चेतावनी, भारत परमाणु नीति में करेगा बदलाव
पुलिस ने पूछताछ और जांच पड़ताल करने के बाद पता लगाया कि वह व्यक्ति मानसिक रूप से पीड़ित है. इसी प्रकार कस्बा की नंद पेट्रोल पंप के पास संदिग्ध हालत में एक व्यक्ति घूमता हुआ मिला. इसे स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस थाने लेकर पहुंची. जहां उससे भी पूछताछ की गई. पूछताछ और जानकारी के बाद पता चला कि वह व्यक्ति भी मानसिक रूप से पीड़ित था, जिसके बाद थाना पुलिस ने अपना घर सेवा समिति के सदस्यों को थाने बुलाकर युवक को भरतपुर भेजवा दिया.