भरतपुर: नदबई क्षेत्र के गांव उसेर में एक ही रात में अज्ञात चोरों ने एक-एक कर 3 घरों में चोरी (Theft In 3 Houses of Bharatpur) की. लाखों के जेवरात और रुपयों से भरा बैग लेकर चोर मौके से फरार हो गए. पीड़ितों ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज करा दी है. रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक, गांव उसेर निवासी कप्तान सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराया कि बीती रात अज्ञात चोरों ने थान सिंह (पुत्र मटोली राम बघेल) के घर में घुसकर कमरे के अंदर रखे बक्से का ताला तोड़कर उसमें रखे बैग में 3 लाख 78 हजार रुपए चोरी कर लिए. इसके साथ ही सोने की तीन नथ-टीका ,सोने की लर, सोने के ओम कॉलर, चार सोने की चूड़ी ,दो सोने के मंगलसूत्र, चांदी के दो फूल, पाजेब की जोड़ी, 30 जोड़ी बिछुआ सहित ढाई सौ ग्राम पुरानी चांदी को अज्ञात चोर चुरा ले गए.
पढ़ें.अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार: Bundi Police ने 12 घंटे में किया वारदातों का खुलासा
कप्तान सिंह के पड़ोस में ही रहने वाले मोहरपाल (पुत्र करन सिंह) के घर में भी चोरों ने अपना रंग (Theft In 3 Houses of Bharatpur) दिखाया. वहां से 42 सौ रुपए सहित तीन जोड़ी चांदी की पाजेब लेकर चम्पत हो गए. इसके बाद चोरों ने उदय सिंह (पुत्र शिवराम) के घर पर हमला बोला. वहां से सोने का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी और 25 सौ रुपए अज्ञात चोर चोरी कर ले गए.
3 लाख 85 हजार एक रात में साफ
इसी प्रकार कुल 3 लाख 85 हजार सहित करीब 15 तोला सोना और 500 ग्राम चांदी पर चोरों ने हाथ साफ किया. स्थानीय लोगों के मुताबिक ऐसा आए दिन होता है. चोर किसी न किसी घर को निशाना बना अपना काम कर जाते हैं. बार-बार सवाल पुलिस गश्ती दल पर भी उठ रहे हैं. जिसकी नाक के नीचे से अपराधी (Theft In 3 Houses of Bharatpur) अपनी मंशा को अंजाम दे रफूचक्कर हो जाते हैं.