भरतपुर. जिले में शहर कोतवाली पुलिस ने दौसा जिले के निवासी सद्दाम को गिरफ्तार किया है, जो खुद को लड़की बनाकर और लड़की के नाम और फोटो से फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता था और फिर उनके साथ अश्लील वीडियो चैट कर उनके अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ब्लैकमेल करता था और उनसे रुपए वसूलते था. जिसके बाद रुपए नहीं देने पर उनके अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए लोगों से रुपए ठगता था.
शहर कोतवाली थाना प्रभारी राम किशन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की एक लड़का है जो लड़की बनकर फेसबुक के जरिए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजता है और बाद में वो लड़की बनकर उन लोगों के साथ वीडियो चैट शुरू कर बात शुरू कर देता है और लोगों को इस विश्वास में ले लेता है की ये लड़की ही है, तब वो उन लोगों को अश्लील वीडियो भेजता था और उस तरफ से सामने वाले का अश्लील वीडियो बनाकर उसको यूट्यूब पर डालने की धमकी देते हुए रुपए हड़पने का काम करता था.
पढ़ें- बलिदान दिवसः महाराज सूरजमल से थर्राते थे मुगल, कहते थे- अल्लाह अबकी बार बचाए जाट भरतपुर वारे से...
इस बदमाश के मोबाइल से 78 अश्लील वीडियो चैट मिले है. साथ ही इसके मोबाइल से रुपये मांगने की डिटेल भी मिली है. इसके मोबाइल में 178 ऐसे मैसेज मिले है जो इसने ब्लॉक कर रखे थे जो उन लोगों से रुपये हड़पने के बाद ब्लॉक किए गए थे.