ETV Bharat / city

भरतपुर: वारदात करने की फिराक में घूम रहा बदमाश हथियार के साथ गिरफ्तार, एक फरार

भरतपुर की बयाना थाना पुलिस ने वारदात करने की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. साथ ही पुलिस ने कारतूस भी बरामद किया है. जबकि अंधेरे का लाभ उठाकर एक बदमाश मौके से फरार हो गया है.

bharatpur news,  rogue arrested, weapons seized
वारदात करने की फिराक में घूम रहा बदमाश अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 10, 2020, 1:31 PM IST

भरतपुर. जिले की बयाना थाना पुलिस ने वारदात करने की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है. बयाना-रुदावल स्टेट हाईवे स्थित रेड लाइट एरिया नगला दौजी में बाइक पर अपने एक साथी के साथ घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने अवैध कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें- पत्थरबाजी के बाद सरदारशहर में कर्फ्यू, 12 से अधिक लोग हिरासत में, पुलिस बल तैनात

हेड कांस्टेबल सुरेश मीणा ने बताया कि रात को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगला दौजी के पास दो युवक हथियार लेकर वारदात की फिराक में बाइक से घूम रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नगला दौजी के पास से बाइक सवार युवक गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव कोट निवासी रामधन गुर्जर पुत्र विजेंद्र को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : RLP के दोनों विधायकों की बढ़ी मुश्किलें, जमानत अर्जी खारिज

तलाशी लेने पर बदमाश से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया है. इस पर बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. बदमाश ने बताया कि मौके से फरार हुआ उसका साथी धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव सोंहा का रहने वाला बनवारी गुर्जर था. बदमाश ने बाइक के कागजात होने से भी इनकार कर दिया और उसे किसी अन्य से खरीदने की बात कही. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के पास से बरामद हुई बाइक भी चोरी की होने का अंदेशा है.

भरतपुर. जिले की बयाना थाना पुलिस ने वारदात करने की फिराक में घूम रहे एक बदमाश को अवैध हथियार समेत गिरफ्तार किया है. बयाना-रुदावल स्टेट हाईवे स्थित रेड लाइट एरिया नगला दौजी में बाइक पर अपने एक साथी के साथ घूम रहे एक बदमाश को पुलिस ने अवैध कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को देखकर अंधेरे का लाभ उठाकर दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है.

यह भी पढ़ें- पत्थरबाजी के बाद सरदारशहर में कर्फ्यू, 12 से अधिक लोग हिरासत में, पुलिस बल तैनात

हेड कांस्टेबल सुरेश मीणा ने बताया कि रात को गश्त के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि नगला दौजी के पास दो युवक हथियार लेकर वारदात की फिराक में बाइक से घूम रहे हैं. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और नगला दौजी के पास से बाइक सवार युवक गढ़ी बाजना थाना क्षेत्र के गांव कोट निवासी रामधन गुर्जर पुत्र विजेंद्र को पकड़ कर उसकी तलाशी ली गई.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : RLP के दोनों विधायकों की बढ़ी मुश्किलें, जमानत अर्जी खारिज

तलाशी लेने पर बदमाश से एक कट्टा और कारतूस बरामद किया है. इस पर बदमाश को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई. बदमाश ने बताया कि मौके से फरार हुआ उसका साथी धौलपुर के कंचनपुर थाना क्षेत्र के गांव सोंहा का रहने वाला बनवारी गुर्जर था. बदमाश ने बाइक के कागजात होने से भी इनकार कर दिया और उसे किसी अन्य से खरीदने की बात कही. पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आरोपी के पास से बरामद हुई बाइक भी चोरी की होने का अंदेशा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.